कांग्रेस की रैली में नारे लग गए तो मुद्दा बना दिया गया: कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा
रांची, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां भाजपा नेता माफी की मांग कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता पलटवार कर रहे हैं।
झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि रैली में आम जनता भी थी, सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ता ही नहीं थे। जनता ने अगर कोई नारा लगा दिया तो माफी मांगो, यह क्या है?
राकेश सिन्हा ने सवाल उठाया कि क्या केवल प्रधानमंत्री ही संवैधानिक पद पर हैं, या नेता विपक्ष भी संवैधानिक पद पर होता है? लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। कांग्रेस की रैली में नारे लग गए तो मुद्दा बना दिया गया, लेकिन प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री कुछ भी बोल दें तो कोई बड़ा मुद्दा नहीं बनता।
सपा नेता अबू आजमी के बयान पर उन्होंने कहा कि हर धर्म की एक विशेषता होती है। इस्लाम धर्म खुदा और अल्लाह को ही मानता है। सभी अपने-अपने भगवान को याद करते हैं। यही तो भारत की खूबसूरती है, और यह सिर्फ भारत में ही होता है।
नितिन नबीन को भाजपा द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि वे डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पदचिह्नों पर चलते हुए देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। पिछले 11 वर्षों में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है, संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है। ऐसे में वे निष्पक्षता से लोकहित और देशहित में काम करें।
कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस पर राकेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी में अनुशासन बहुत जरूरी है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो कार्रवाई की है, उसका मतलब है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेसी के इवेंट के दौरान पश्चिम बंगाल में अव्यवस्था दिखाई दी। पश्चिम बंगाल की सरकार से चूक हुई है। दिल्ली की सरकार को अब इसका ध्यान रखना चाहिए कि वहां अब कोई दिक्कत न होने पाए।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी
