पहला टी20: जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी पारी, भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा
विशाखापत्तनम, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच को 8 विकेट से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम ने महज 18 के स्कोर पर कप्तान चामरी अथापथु (15) का विकेट गंवा दिया था।
यहां से विश्मी गुणरत्ने ने हसिनी परेरा के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। हसिनी 20 रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद गुणरत्ने ने हर्षिता माधवी के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़ते हुए टीम को 87 के स्कोर तक पहुंचाया।
विश्मी गुणरत्ने 43 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके के साथ 39 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि हर्षिता माधवी ने टीम के खाते में 21 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 1-1 विकेट निकाला।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत को 13 के स्कोर पर शेफाली वर्मा (9) के रूप में झटका लगा। यहां से स्मृति मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को 67 रन तक पहुंचा दिया। मंधाना ने 25 रन की पारी खेली। इसी के साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
रोड्रिग्स ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 55 रन की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को आसान जीत दिलाई। जेमिमा 44 गेंदों में 10 चौकों के साथ 69 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि कौर ने 15 रन की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से काव्या कविंदी और इनोका रणवीरा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
--आईएएनएस
आरएसजी
