पटना: श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, टेका मत्था
पटना, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह देव के प्रकाश पर्व पर पटना साहिब गुरुद्वारा में दर्शन के लिए संगत की भीड़ उमड़ती दिखी। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर तख्त श्रीहरिमंदिर परिसर, पटना साहिब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पटना साहिब तख्त श्रीहरिमंदिर में मत्था टेका और राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आए जत्थेदारों और श्री हरिमंदिर प्रबंधक कमिटी के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री को तलवार, अंगवस्त्र, सरोपा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा बाल लीला मैणी संगत जाकर वहां भी मत्था टेका और राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधायक रत्नेश कुशवाहा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य व्यक्ति, वरीय अधिकारीगण, गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्यगण, सिख संगत, सेवादार एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इससे पहले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पटना साहिब में मत्था टेकने पहुंचे और गुरु गोबिंद सिंह जी के त्याग एवं आदर्शों को याद किया।
बता दें कि श्री गुरु गोबिंद सिंह देव का जन्मस्थान पटना है, जिसकी वजह से संगत की भीड़ गुरुद्वारों में देखी जा रही है। एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व समारोह को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और इससे संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा कि बिहारवासियों के लिए यह गौरव की बात है कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का जन्म यहीं हुआ था।
सीएम ने बड़ी संख्या में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा था।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएसएच
