Aapka Rajasthan

पटना में कोहरे के चलते तीन वाहनों की टक्कर, दो लोगों की मौत और चार घायल

पटना, 11 जनवरी (आईएएनएस)। पटना के बाढ़ अनुमंडल में अथमलगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर शनिवार देर रात घने कोहरे के कारण तीन वाहनों की टक्कर हो गई।
 
पटना में कोहरे के चलते तीन वाहनों की टक्कर, दो लोगों की मौत और चार घायल

पटना, 11 जनवरी (आईएएनएस)। पटना के बाढ़ अनुमंडल में अथमलगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर शनिवार देर रात घने कोहरे के कारण तीन वाहनों की टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि फोरलेन के किनारे एक कंटेनर खड़ा था। कोहरा इतना घना था कि सामने कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो कंटेनर में पीछे से जा टकराई। इसके बाद स्कॉर्पियो के पीछे चल रही क्रेटा और एक अन्य गाड़ी भी आपस में भिड़ गई। इस शृंखलाबद्ध टक्कर में एक गाड़ी कंटेनर के अंदर तक घुस गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकालने में मदद की। एक गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, एक ही वाहन में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

सूचना मिलते ही अथमलगोला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से पास के बख्तियारपुर अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और शवों की पहचान करने में जुटी है।

हादसे के बाद फोरलेन पर वाहनों की करीब एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस और प्रशासन ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर फोरलेन पर यातायात बहाल कराया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है। लोगों को कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, साथ ही लगातार रास्तों पर पुलिस गश्त भी कर रही है। पुलिस की तरफ से लगातार इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

--आईएएनएस

एसएके/वीसी