पश्चिम बंगाल : एनएच 12 पर जाम की स्थिति, देबग्राम से प्लासी तक भारी ट्रैफिक
कोलकाता, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नेशनल हाईवे 12 पर ट्रैफिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हालत यह है कि हाईवे पर गाड़ियां आगे बढ़ ही नहीं पा रहीं। भारी जाम के कारण लोगों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है और लंबी दूरी तक वाहन एक इंच भी नहीं हिल रहे।
जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद से सटे नादिया जिले के देबग्राम और प्लासी के आगे किसी भी वाहन की आवाजाही संभव नहीं हो पा रही है। नेशनल हाईवे 12 कोलकाता को मुर्शिदाबाद होते हुए नॉर्थ बंगाल से जोड़ता है, लेकिन इस समय यह पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई घंटों से वाहनों की कतारें लगी हुई हैं और जाम लगातार बढ़ता जा रहा है।
इसी बीच झारखंड को मुर्शिदाबाद से जोड़ने वाली सड़क पर भी फरक्का क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। इससे क्षेत्र में आने–जाने वाले यात्रियों के लिए स्थिति और कठिन हो गई है। फरक्का बैराज और इसके आस-पास के इलाकों में भी गाड़ियों के थम जाने से स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित दिखाई दे रही है।
टीएमसी नेता हुमायूं कबीर ने पहले ही आशंका जताई थी कि 6 दिसंबर को हाईवे 12 पर भयंकर जाम लग सकता है। उनकी चेतावनी सही साबित हुई और स्थिति अनुमान से भी ज्यादा गंभीर हो गई है। कई वाहन चालक और यात्री सड़क पर ही फंसे हुए हैं, जिनमें से कुछ ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी परेशानी साझा की।
स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी जगह-जगह तैनात हैं, लेकिन जाम की स्थिति इतनी विकराल हो चुकी है कि इसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो रहा है। अधिकारी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाए, लेकिन भारी संख्या में ट्रकों और अन्य बड़े वाहनों के फंसने से राहत मिलती नहीं दिख रही है।
फिलहाल प्रशासन यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील कर रहा है।
--आईएएनएस
वीकेयू/एएस
