परिवारवाद को लेकर पकंज चौधरी का विपक्षी दलों पर तंज, आम कार्यकर्ता को पीएम बनने के लिए दूसरा जन्म लेना होगा
लखनऊ, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष पंकज चौधरी ने सोमवार को कहा कि भाजपा की खूबसूरती यह है कि इसमें छोटे से कार्यकर्ता को भी पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है, लेकिन, अन्य किसी पार्टी में यदि किसी को प्रधानमंत्री बनना है तो उसे दूसरा जन्म लेना पड़ेगा, वह भी उनके ही परिवार में।
राजनीति में परिवारवाद पर निशाना साधते हुए पंकज चौधरी ने समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) को पारिवारिक दल अलायंस बताया।
पंकज चौधरी ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन में जितने भी दल हैं, वे सभी पारिवारिक दल ही हैं।
पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा ने 1989 में पिछड़े वर्ग के कल्याण सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया था और 1991 में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। पीएम नरेंद्र मोदी भी पिछड़े वर्ग से हैं। वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी ने 2012 में मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव को सीएम बनाया, जबकि पार्टी में उनसे वरिष्ठ नेता आजम खान थे। यदि किसी राजनीतिक दल में लोकतंत्र है, तो वह भाजपा में है।
नई टीम बनाने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा में जब भी आवश्यकता होती है तो सभी की सलाह से टीम का गठन किया जाता है। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया है; अब नई टीम का गठन सभी से बातचीत के बाद करेंगे।
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा 25 से 31 दिसंबर तक सभी जिलों में अटल स्मृति दिवस मनाएगी। इसमें अटल जी की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। 25 दिसंबर को लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। 26 दिसंबर को सभी जिलों में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा।
पंकज चौधरी ने अपने अनुभव और कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पण की बात की। उन्होंने कहा, "मेरा 35 साल का राजनीतिक अनुभव है। मैं सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा। कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि हैं। मैं इसी दिशा में काम करूंगा। भाजपा संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।''
पंकज चौधरी ने पार्टी के आगामी तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी दी। पहला कार्यक्रम 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का है। इसी दिन से 31 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। सभी विधानसभाओं में अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दूसरा कार्यक्रम वीर बाल दिवस का है। इसमें गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की वीरता की कहानी समाज के निचले स्तर तक पहुंचाई जाएगी। स्कूलों में बच्चों को यह इतिहास बताया जाएगा। तीसरा कार्यक्रम चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) से जुड़ा है।
पंकज चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव आयोग का पूरा सहयोग करेंगे। मतदाता सूची को सही बनाने में भाजपा सक्रिय भूमिका निभाएगी।
--आईएएनएस
विकेटी/वीसी
