परिवार केंद्रित राजनीति की वजह से कांग्रेस की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण : मंत्री रणबीर सिंह गंगवा
चंडीगढ़, 21 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार में मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कांग्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की वजह बताई। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में यह पार्टी परिवार केंद्रित पार्टी के रूप में तब्दील हो चुकी है। इसी वजह से उनकी राजनीतिक प्रासंगिकता समाप्त हो चुकी है।
उन्होंने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर कांग्रेस चाहती है कि उसकी प्रासंगिकता फिर से बहाल हो, तो उसके लिए उसे लोकतांत्रिक मूल्यों को फिर से तरजीह देनी होगी। जब तक वह ऐसा नहीं करेगी, तब तक उसे राजनीति मोर्चे पर किसी भी प्रकार का फायदा होने वाला नहीं है। कांग्रेस के लिए यह जरूरी है कि वह आत्मचिंतन कर खुद की विसंगतियों को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाए। अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो आगामी दिनों में उसके हालात और ज्यादा दुरूह हो जाएंगे।
साथ ही, उन्होंने भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए हुए चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवाल पूरी तरह से अप्रासंगिक हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में हर प्रकार के चुनाव को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न किया जाता है। बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत होता है, जिसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाता है। हम लोग लोकतांत्रिक मूल्यों को प्राथमिकता देने वाले लोग हैं। हम लोकतंत्र के सिद्धांतों पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात स्वीकार नहीं करते हैं।
हरियाणा सरकार में मंत्री ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस गुटों में तब्दील हो चुकी है। आज की तारीख में इस संगठन में तालमेल का अभाव है। इस वजह से यह पार्टी जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है। अब इस पार्टी को फिर से जनता के बीच में अपना विश्वास अर्जित करने के लिए धरातल पर कड़ी मेहनत करनी होगी। लेकिन, मौजूदा समय में जिस तरह से इस पार्टी में स्थिति तितर बितर नजर आ रही है, उसे देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि यह दल आगामी दिनों में इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम उठाने वाली है।
साथ ही, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की पार्टी है, जो जनता के हितों को प्राथमिकता देती है। हमारी पार्टी में जनता के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाता है। हम लोग जनता के हितों के लिए काम करने वाले लोग हैं। रही बात संगठन में होने वाले चुनाव की, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारी पार्टी में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के तहत ही हर प्रकार के चुनाव संपन्न कराए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर काम करती है। हम लोग समग्र विकास की अवधारणा पर विश्वास करते हैं। हम लोग विकास को संकुचित करने वाले लोग हैं। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करती है कि समाज के अंतिम पंक्ति तक मौजूद लोगों के विकास के लिए काम करती है। वहीं, उन्होंने इस बात पर पेश होने वाले बजट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में जनता का हित केंद्रित होगा। जिसके साथ हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते हैं।
--आईएएनएस
एसएचके/डीएससी
