परीक्षा पे चर्चा : 3 करोड़ से अधिक पंजीकरण, नया कीर्तिमान स्थापित
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल ‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल होने के लिए तीन करोड़ से अधिक व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे बड़ी संख्या में छात्र शामिल हैं। छात्रों के अलावा शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बड़ी तादाद में अपना पंजीकरण कराया है।
गौरतलब है कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा-संबंधित तनाव, तैयारी, सीख एवं मानसिक दृष्टिकोण पर संवाद करते हैं। प्रधानमंत्री का यह संवाद छात्रों परीक्षा के भय से मुक्त करने और परीक्षा को सकारात्मक रूप से देखने के लिए आयोजित किया जाता है।
बीते वर्ष की बात करें तो पिछले साल 'परीक्षा पे चर्चा' में 245 से अधिक देशों के छात्र शामिल हुए थे। वहीं 153 देशों के शिक्षकों और 149 देशों से बड़ी संख्या में अभिभावक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। तब इस व्यापक भागीदारी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस साल भी करोड़ों आवेदन आए हैं और यह अभूतपूर्व प्रतिक्रिया कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को संबोधित करने का यह एक बड़ा प्रयास है। संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन करोड़ पंजीकरण इसकी सफलता व लोकप्रियता को दिखाते हैं। यह दिखाता है कि परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक और आत्मविश्वासी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में यह संवाद महत्वपूर्ण योगदान देता है।
शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि भागीदारी का यह विशाल स्तर 'परीक्षा पे चर्चा' को एक सच्चे जन आंदोलन के रूप में उभरने को भी दर्शाता है। यह देशभर के शिक्षार्थियों और शिक्षकों के बीच गहरा प्रभाव छोड़ रहा है। माईगॉव पोर्टल पर 1 दिसंबर 2025 से 'परीक्षा पे चर्चा 2026' के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं।
शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित यह पहल सीखने और संवाद के एक व्यापक रूप से प्रतीक्षित उत्सव में बदल गई है। संवाद की यह पहल छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को साझा मंच पर एक साथ भी लाती है। परीक्षा पे चर्चा 2026 में भाग लेने के लिए देशभर के छात्र, अभिभावक और शिक्षक अभी भी माईगॉव पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संवाद कार्यक्रम अगले महीने जनवरी में आयोजित किया जाएगा। इस संवाद के माध्यम से छात्र परीक्षा के भय व तनाव को दूर करने के उपाय जान सकते हैं, जिससे वे परीक्षा के लिए आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ तैयार हो सकेंगे। प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम, ‘परीक्षा पे चर्चा’ को आठ संस्करण यानी आठ वर्ष पूरे हो चुके हैं। बीते वर्ष प्रधानमंत्री ने आठवें संस्करण के तहत छात्रों से संवाद किया था।
पिछले साल यह चर्चा नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में एक नए और अभिनव प्रारूप में आयोजित की गई थी। प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम में प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के छात्र शामिल हुए थे। इस वर्ष के संस्करण में शामिल होने के लिए 11 जनवरी 2026 तक पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है।
--आईएएनएस
जीसीबी/एसके
