पाकिस्तान को कोई टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं: राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बेंगलुरु, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मुतालिक ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे हमारे आंतरिक मुद्दों पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम भला उस पाकिस्तान से सुझाव क्यों लेंगे, जो पिछले कई दशकों से आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है? मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि पाकिस्तान एक भिखारी मुल्क है, जिसके पास खुद कुछ नहीं है। उसकी हालत दयनीय हो चुकी है। उसे पूरी दुनिया में कोई भी पूछ नहीं रहा है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को किसी भी विषय पर टिप्पणी करने का कोई नैतिक हक नहीं है।
इसके अलावा, उन्होंने केरल के सीएम की ओर से कर्नाटक सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल खड़ा करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार अपने राज्य के संबंध में हर प्रकार के फैसले लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र और समर्थ है। उसे बाहर की तरफ से किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। लिहाजा, मेरा केरल की सरकार को यही सुझाव रहेगा कि वह इस कर्नाटक पर ध्यान देने के बजाय अपने राज्य पर ध्यान दें। केरल में ही मौजूदा समय में कई प्रकार की समस्याएं हैं; अगर उन समस्याओं को दुरुस्त करने की दिशा में केरल सरकार ध्यान देगी, तो वह उसके लिए फायदेमंद रहेगा।
राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इतिहास खुद इस बात का गवाह है कि किस तरह से मुस्लिम आक्रांताओं ने केरल पर हमला किया, उस पर प्रहार किया, और उसकी अस्मिता को चोट पहुंचाने की कोशिश की। ऐसी स्थिति में मेरा केरल की सरकार को यही सुझाव रहेगा कि वे हमारे देश के मामले में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। कर्नाटक में सबकुछ ठीक है।
वहीं, उन्होंने कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम के बीच चल रही राजनीति को गलत बताया और दावा किया कि इससे लोगों के बीच में गलत संदेश जा रहा है। राज्य में सभी प्रकार के विकास से संबंधित कार्य रोक दिए गए हैं और यह सबकुछ इन दोनों के बीच चल रही राजनीतिक खींचतान का नतीजा है। अब इस मामले को सुलझाने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही इस बारे में कोई अहम निर्णय लेंगे।
--आईएएनएस
एसएचके/डीएससी
