पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश का भी बहिष्कार होना चाहिए: संजय निरुपम
मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने पाकिस्तान-बांग्लादेश को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान के साथ खेल बंद कर रखा है, इसी प्रकार समय आ गया है कि बांग्लादेश के साथ भी खेल बंद करते हुए उसका बहिष्कार किया जाए।
शिवसेना नेता का यह बयान उस वक्त आया है, जब बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीव करने के निर्देश दिए गए।
मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि यह बीसीसीआई का बहुत अच्छा फैसला है और मैं इसका स्वागत करता हूं। जिस तरह से बांग्लादेश में भारत और हिंदुओं के खिलाफ हिंसक अभियान चलाया जा रहा है, उसे देखते हुए भारत को बांग्लादेश के साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहिए।
संजय निरुपम ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा हो। पूरे भारत में बांग्लादेश को लेकर गुस्सा है, ऐसे में हमारी जमीन पर कैसे कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर खेल सकता है। बीसीसीआई ने केकेआर को सही निर्देश दिए हैं। बीते दिनों देशवासियों ने विरोध जताते हुए कहा था कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल से हटाया जाए, नहीं तो शाहरुख खान को हिंदुओं के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है।
शिवसेना नेता ने कहा कि बीसीसीआई ने निर्देश दिया है तो शाहरुख खान इसे स्वीकार करें। पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश का बहिष्कार करने का वक्त आ गया है।
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहिए, हालांकि उस समय सरकार या बीसीसीआई ने यह सफाई दी थी कि एक मल्टीलेटरल मुकाबले में यानी जब यह कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं बल्कि मल्टी-टीम टूर्नामेंट हो-तो आपको किसी न किसी समय पाकिस्तान का सामना करना पड़ सकता है। बाइलेटरल सीरीज में आप सीधे पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचेंगे और ऐसे मैच कैंसिल कर दिए जाएंगे। भारत को नुकसान न हो, इसलिए बीच का रास्ता निकाला गया है।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी
