Aapka Rajasthan

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा: नीरज कुमार

पटना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पाकिस्तान हमारे पुरुषार्थ को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है। अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।
 
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा: नीरज कुमार

पटना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पाकिस्तान हमारे पुरुषार्थ को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है। अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि सेना प्रमुख के बयान के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन गतिविधियां तेज कर दी हैं। ऐसा करके वह सीमा पर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। वह शांति में खलल पैदा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे मुंहतोड़ जवाब देने में कोई गुरेज नहीं किया जाएगा।

नीरज कुमार ने कहा कि पाकिस्तान हमें ड्रोन से जवाब देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम उसके आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करके रहेंगे। इससे पहले भी हम उसके आतंकी ठिकानों को तबाह करके उसे परोक्ष रूप से यह संदेश दे चुके हैं कि हम आतंकी गतिविधियों को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हर हाल में यह बात समझनी होगी कि हमारा सैन्य बल मजबूत है। यह हिंदुस्तानियों के पुरुषार्थ का ही नतीजा है कि हमारा सैन्य बल हर प्रकार की विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार है। अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो निश्चित तौर पर उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।

साथ ही, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने महाराष्ट्र के बृहन्मुंबई महानगर पालिका के चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महायुति और परस्पर विरोधी चुनाव लड़ रहे हैं। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र में हिंदी भाषा लोगों के लिए नफरत के बीज बोए जा रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि वैश्वीकरण का दौर है। ऐसी स्थिति में कोई आगे होगा तो कोई पीछे भी होगा।

जदयू नेता ने कहा कि राहुल गांधी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके शासनकाल में देश की स्थिति कैसी थी। देश में विकास का क्या सूरतेहाल था और स्थिति कैसी बनी हुई है। आज की तारीख में हमारी सरकार नई उद्योग नीति लेकर आई है, जिसके तहत हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश में दोहरी गति से विकास से संबंधित काम हो। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास से संबंधित कामों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए।

उन्होंने कहा कि इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि बिहार को एक खास उपलब्धि हासिल हुई है। मखाना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रॉन्डिंग हो रही है। इसके अलावा, हमारी मैथिली कला भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर रही है।

--आईएएनएस

एसएचके/डीकेपी