Aapka Rajasthan

पहाड़ों में उगाए जा रहे कीवी, ड्रैगन फ्रूट और मशरूम, लोगों को मिलेगा फायदा: सतपाल महाराज

सतपुली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। पौड़ी में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जलागम महोत्सव 2025-26 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पलायन रोकने और इनकम बढ़ाने के उद्देश्य से तरह-तरह की योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलने वाली है।
 
पहाड़ों में उगाए जा रहे कीवी, ड्रैगन फ्रूट और मशरूम, लोगों को मिलेगा फायदा: सतपाल महाराज

सतपुली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। पौड़ी में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जलागम महोत्सव 2025-26 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पलायन रोकने और इनकम बढ़ाने के उद्देश्य से तरह-तरह की योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलने वाली है।

उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पौड़ी में जलागम विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समेत चार परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके लिए 244 करोड़ 79 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। ये योजनाएं अच्छी हैं और कई लोगों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि पहाड़ों में कीवी, ड्रैगन फ्रूट और मशरूम उगाए जा रहे हैं। बेमौसम फल उगाने से अच्छा फायदा मिल सकता है। इससे लोगों की इनकम बढ़ेगी और पलायन रोकने में मदद मिलेगी।

मंत्री ने जानकारी दी कि पलायन रोकने के लिए झील तैयार की जा रही है। यहां आने वाले पर्यटकों को अच्छा नजारा मिलेगा। यहां पर्यटकों के रुकने और घूमने की व्यवस्था की जा रही है। आसपास कई मंदिर हैं, जिनका विकास किया जाएगा तो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि भारत सरकार ने जनता को जागरूक करने के लिए आयोजन करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सतपुली में इसका आयोजन किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत सतपुली में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। अपने क्षेत्रों में अच्छा काम करने वालों को भी बुलाया गया और उन्होंने लोगों को जागरूक किया। हमें उम्मीद है कि हम लोगों को जागरूक कर पाएंगे और योजनाओं के बारे में जानकारी दे पाएंगे।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी