ओडिशा: राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सभी शैक्षणिक संस्थानों में होगा ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन
भुवनेश्वर, 11 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों (स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय) में सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया जाएगा।
वंदे मातरम् गाने के साथ-साथ छात्र ‘आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प’ की शपथ भी लेंगे। इस संबंध में ओडिशा भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग ने स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग को पत्र जारी किए हैं।
बता दें कि शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक गायन को सफल बनाने के लिए पहले ही राज्य-स्तरीय ‘वंदे मातरम् प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया था। इसके लिए राज्य के सभी जिलों को पांच जोनों में बांटा गया था, जिनमें जैपुर जोन (कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर, रायगढ़ा, कालाहांडी और नुआपाड़ा), बरहामपुर जोन (गंजाम, गजपति, कंधमाल, बौध और नयागढ़), बालासोर जोन (बालासोर, मयूरभंज, भद्रक, क्योंझर और जाजपुर), संबलपुर जोन (संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़, बरगढ़, बलांगीर और सुबर्णपुर) और भुवनेश्वर जोन (खोरधा, कटक, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, ढेंकानाल और अंगुल) शामिल थे।
इस पहल के तहत जोन स्तर पर वंदे मातरम् प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा जिले, नगर और ब्लॉक स्तर पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, ताकि पूरे राज्य में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। स्वामी विवेकानंद का जन्म कोलकाता में हुआ था। उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
चरित्र, साहस और राष्ट्र निर्माण पर उनके विचार आज भी युवा भारतीयों की कई पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस महज एक स्मृति उत्सव ही नहीं, बल्कि यह भारत के युवाओं की आकांक्षाओं, ऊर्जा और जिम्मेदारियों पर चिंतन करने का एक अवसर है।
इस मौके पर देश के विभिन्न स्थानों पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ओडिशा में भी इस अवसर पर खास आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया जाएगा।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी
