ओडिशा: जाजपुर रोड पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार
जाजपुर, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा की जाजपुर रोड पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सेक्स रैकेट व्यासनगर नगरपालिका के अंतर्गत उमापाड़ा गांव में एक किराए के मकान में चल रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों के साथ चार सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किया।
पिछले कुछ दिनों से किराए के मकान से सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिलने पर जाजपुर रोड पुलिस स्टेशन के प्रभारी आशीष कुमार साहू के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापा मारा।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार सेक्स वर्करों को हिरासत में लिया और रैकेट चलाने के आरोपी एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई के लिए सभी को पुलिस स्टेशन लाया गया।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार की गई चार सेक्स वर्करों में से तीन कोलकाता क्षेत्र की हैं, जबकि एक नयागढ़ जिले की है।
वहीं, दूसरी ओर उदयपुर पर्यटन नगरी उदयपुर में अवैध गतिविधियों पर सख्ती करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सायरा थाना क्षेत्र के विस्मा गांव स्थित इंद्रप्रस्थ हेरिटेज होटल में चल रहे देह व्यापार और रेव पार्टी के मामले में पुलिस ने 39 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 31 युवक और 8 युवतियां शामिल हैं। इसके साथ ही संयोजक राजेश शर्मा, ऋषभ राजपूत और होटल संचालक मूलाराम को भी हिरासत में लिया गया है।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि होटल में देर रात तक तेज आवाज में साउंड सिस्टम पर पार्टी, शराब परोसने, मुजरा और अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यहां रेव पार्टी का आयोजन किया जाना था, जिसके लिए दिल्ली से युवतियों को बुलाया गया था। पुलिस इस तरह की अवैध गतिविधियां चलाने वाले पर नजर रख जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल में अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा है। इसके बाद सायरा थाना पुलिस ने गोगुंदा पुलिस के सहयोग से होटल पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कई युवक-युवतियां कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सभी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
--आईएएनएस
एमएस/डीकेपी
