Aapka Rajasthan

ओडिशा: हवा में इंजन बंद होने के बाद राउरकेला में विमान की क्रैश लैंडिंग, 6 घायल

राउरकेला, 10 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा में शनिवार को राउरकेला एयरस्ट्रिप से लगभग 10 किमी दूर एक खेत में एक छोटे विमान की इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग हुई, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए। बताया गया है कि यह 9-सीटर छोटा विमान था। , जिनमें
 
ओडिशा: हवा में इंजन बंद होने के बाद राउरकेला में विमान की क्रैश लैंडिंग, 6 घायल

राउरकेला, 10 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा में शनिवार को राउरकेला एयरस्ट्रिप से लगभग 10 किमी दूर एक खेत में एक छोटे विमान की इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग हुई, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए। बताया गया है कि यह 9-सीटर छोटा विमान था। , जिनमें

इंडियावन एयर का एयरक्राफ्ट सेसना 208 ग्रैंड कारवां ईएक्स (रजिस्ट्रेशन वीटी-केएसएस) राउरकेला से भुवनेश्वर के लिए एक रेगुलर रीजनल कनेक्टिविटी फ्लाइट ऑपरेट कर रहा था। लैंडिंग से कुछ देर पहले उसमें टेक्निकल खराबी आ गई। हादसे में चार पैसेंजर और दो क्रू मेंबर घायल हो गए। पायलट को गंभीर चोटें आईं और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया।

घटना को लेकर एसपी नितेश वधवानी ने बताया, “दोपहर लगभग 1:30 बजे हमें स्थानीय चौकी प्रभारी से सूचना मिली कि जलदा सी ब्लॉक के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हमारे पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को सुरक्षित निकाला। इलाके को घेर लिया गया, जिससे आम लोग वहां तक न पहुंचें। स्पेशल टीम मामले की जांच करेगी। विमान में 6 लोग सवार थे, सभी का इलाज चल रहा है।”

एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "एयरक्राफ्ट ने अपनी तय लैंडिंग से कुछ देर पहले टेक्निकल खराबी की सूचना दी। पायलट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अलर्ट करने के तुरंत बाद इमरजेंसी प्रोटोकॉल एक्टिवेट कर दिए गए।"

घटनास्थल के पास मौजूद पिंकू सिंह ने बताया कि तेज आवाज के साथ विमान नीचे की ओर आया। इसके बाद गांव के लोग वहां पहुंचे और घायलों को विमान से निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

रिपोर्ट्स से पता चला है कि इंजन हवा में ही बंद हो गया इसके बाद पायलट ने रिहायशी इलाके को बचाते हुए शहर के बाहरी इलाके में लैंडिंग की कोशिश की।

एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि विमान को खुली जगह की ओर मोड़ने के पायलट के फैसले से एक बड़ा हादसा टल गया।

--आईएएनएस

एएमटी/वीसी