Aapka Rajasthan

नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ने कई सेक्टरों का किया निरीक्षण, सफाई में लापरवाही पर ठेकेदारों पर जुर्माना

नोएडा, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) द्वारा शहर की साफ-सफाई और आधारभूत सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं।
 
नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ने कई सेक्टरों का किया निरीक्षण, सफाई में लापरवाही पर ठेकेदारों पर जुर्माना

नोएडा, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) द्वारा शहर की साफ-सफाई और आधारभूत सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में दिनांक 19 दिसंबर 2025 को नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (सिविल) एके अरोड़ा ने सेक्टर-94, 124, 125, 150 एवं 151 का स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य)-द्वितीय आरके शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-09 सतेंद्र गिरी तथा वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-10 प्रवीन सलोनिया भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था में गंभीर खामियां सामने आईं, जिस पर महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए।

सेक्टर-94 में पुस्ता रोड के साथ 30 मीटर चौड़े मार्ग तथा एक्सप्रेस-वे के साथ 45 मीटर चौड़ी सड़क के फुटपाथों पर भारी मात्रा में जमी धूल पाई गई। इस पर तत्काल पानी के टैंकर से धुलाई कराकर पूर्ण सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

सेक्टर-125 और पुस्ता मार्ग के बीच स्थित सड़क पर उद्यान विभाग द्वारा पेड़ों की ट्रिमिंग कराई गई थी, लेकिन कटे हुए पेड़ों और शाखाओं की सफाई अब तक पूरी नहीं हो सकी थी। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए महाप्रबंधक ने संबंधित विभाग को दो दिन के भीतर समस्त कटिंग हटाकर क्षेत्र को पूरी तरह साफ करने के निर्देश दिए।

सेक्टर-151 पार्ट-बी में सफाई के लिए कोई भी अनुबंध न होने की जानकारी सामने आई, जिस पर तत्काल सफाई कार्य के लिए आगणन तैयार करने के निर्देश दिए गए। वहीं सेक्टर-150, 151 और 152 के मुख्य मार्गों, सर्विस रोड और फुटपाथों पर घास, मिट्टी, धूल, पत्ते और कूड़े के ढेर पाए गए।

इससे यह स्पष्ट हुआ कि सफाई ठेकेदार द्वारा नियमित कार्य नहीं किया जा रहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए महाप्रबंधक ने संबंधित ठेकेदार न्यू मॉडर्न एंटरप्राइज पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाने और सात दिन के भीतर ‘बिफोर-आफ्टर’ फोटो सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त सेक्टर-151 और 152 में एनपीएक्स बिल्डिंग के पास तथा 45 मीटर चौड़ी सड़क की नालियों में भारी मात्रा में सिल्ट पाई गई। नालियों की नियमित सफाई न होने पर ठेकेदार संजय शर्मा पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और सात दिन में फोटो सहित आख्या मांगी गई।

सेक्टर-151 में नोएडा प्राधिकरण के खाली भूखंडों पर जंगल उगा पाए जाने पर वर्क सर्किल-09 को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

कुल मिलाकर सेक्टर-150 से 158 तक के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई। जगह-जगह कूड़े के ढेर, झाड़ियां और नालियों में गंदगी मिलने पर संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गए। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आईएएनएस

पीकेटी/एमएस