नोएडा: पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा, 1 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कंपनियों में चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2.5 लाख रुपए कीमत का चोरी का सामान, अवैध हथियार, चोरी में इस्तेमाल औजार और एक कार बरामद की है।
यह कार्रवाई 31 दिसंबर 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में अशोक भाटी, सचिन उर्फ विशाल और वसीम मलिक शामिल हैं। तीनों को ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-88 के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 41 बंडल बिजली के तार, 61 लोहे की प्लेटें, 120 स्टील की पत्तियां बरामद हुई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 2.5 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा तीन अवैध चाकू, चोरी में इस्तेमाल होने वाली ग्राइंडर मशीन, हथौड़ी, छैनी, लोहे की कटर और घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद की गई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्थित बंद और बिना सुरक्षा गार्ड वाली कंपनियों की पहले रेकी करता था। मौका मिलते ही रात के अंधेरे में कंपनियों के शटर का ताला काटकर अंदर प्रवेश करता और वहां रखा कीमती सामान जैसे बिजली के तार, लोहे की प्लेटें और स्टील की पत्तियां चोरी कर लेता था। चोरी का सामान कार में भरकर ले जाया जाता और बाद में अलग-अलग जगहों पर बेहतर दाम मिलने पर बेच दिया जाता था।
पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त लगातार स्थान बदलते रहते थे और आपस में संपर्क के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। चोरी से पहले ये लोग अपनी कार की नंबर प्लेट पर टेप लगाकर उसे छिपा देते थे, जिससे वाहन की पहचान मुश्किल हो जाती थी। पुलिस ने बताया कि चोरी से मिलने वाली रकम को अभियुक्त अपने शौक पूरे करने में खर्च करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है।
तीनों के खिलाफ पहले से ही गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़ और दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएसएच
