नोएडा में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 15 बाइक बरामद
नोएडा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी के कुल 15 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनुराग और देवदत्त शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने एनआईबी चौकी, बॉर्डर खोडा रोड के पास से दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं और लंबे समय से नोएडा, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय थे। अभियुक्तों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाली मार्केट, कंपनियों और रिहायशी क्षेत्रों की पार्किंग में रैकी कर मौका देखकर दोपहिया वाहन चोरी करते थे। चोरी के बाद वाहनों को ऐसी सुनसान जगहों पर छुपाया जाता था, जहां आम लोगों की आवाजाही न हो।
पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी समय-समय पर वाहनों की लोकेशन भी बदलते रहते थे। आरोपियों ने अब तक नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में 100 से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
बरामद किए गए वाहनों में कई ऐसे वाहन शामिल हैं, जिनकी चोरी के संबंध में पहले से नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सेक्टर-113, सेक्टर-20 और सेक्टर-58 नोएडा के अलावा दिल्ली के गाजीपुर और जगतपुरी थानों में पंजीकृत मामले शामिल हैं। शेष बरामद वाहनों के संबंध में भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त अनुराग मूल रूप से सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के न्यू कोंडली क्षेत्र में रह रहा था, जबकि देवदत्त शर्मा राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है और फिलहाल नोएडा के सेक्टर-55 में निवास कर रहा था। दोनों के खिलाफ पहले से ही चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे पूर्व में कई बार जेल भी जा चुके हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएसएच
