नोएडा: मोबाइल टॉवर से चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
ग्रेटर नोएडा, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर जनपद के दादरी थाना पुलिस ने मोबाइल टॉवर से कीमती उपकरण चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए दो टॉवर आरआरयू (रिमोट रेडियो यूनिट) के साथ एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू भी बरामद किया है। यह कार्रवाई 23 दिसंबर को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि मोबाइल टावरों से आरआरयू चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर डिलाइट पैलेस, घोड़ी बछेड़ा के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल शर्मा पुत्र सुरेश चन्द शर्मा, रोहित बंसल पुत्र लीलू उर्फ लोकेश और अनुज कुमार पुत्र देवीशरण के रूप में हुई है। पुलिस तलाशी में अभियुक्त राहुल शर्मा के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ, जबकि रोहित बंसल के पास से एक अवैध चाकू मिला। इसके अलावा तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए दो मोबाइल टॉवर आरआरयू भी बरामद किए गए, जिन्हें एक निजी कंपनी के टॉवर से चोरी किया गया था।
पूछताछ के दौरान पता चला है कि तीनों एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे। दिन के समय वे विभिन्न इलाकों में लगे मोबाइल टावरों की रेकी करते थे और रात के अंधेरे में टावरों पर चढ़कर आरआरयू जैसे महंगे उपकरण चोरी कर लेते थे। चोरी किए गए उपकरणों को बेचकर वे उससे मिलने वाली रकम अपने शौक-मौज और खर्चों में उड़ा देते थे। पकड़े जाने के डर से वे अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी बेहद लंबा है। अभियुक्त राहुल शर्मा के खिलाफ गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की कई धाराओं में करीब नौ मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रोहित बंसल के खिलाफ भी कासना और सूरजपुर थानों में चोरी व अवैध हथियारों से संबंधित चार मुकदमे दर्ज हैं। तीसरे अभियुक्त अनुज कुमार के खिलाफ भी पूर्व में चोरी का मामला दर्ज पाया गया है।
इस संबंध में थाना दादरी में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से मोबाइल टॉवर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और अन्य वारदातों के खुलासे की भी उम्मीद है।
--आईएएनएस
पीकेटी/डीएससी
