नोएडा के सेक्टर 142 डंपिंग यार्ड में मिला महिला का शव, पुलिस कर रही पहचान
नोएडा, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 142 थाना इलाके के डंपिंग यार्ड में एक अज्ञात महिला का शव कूड़े के ढेर में मिला है। मृतका की उम्र करीब 22 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला की हत्या कर शव को कूड़े में फेंकने की संभावना है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद की जाएगी।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी लेकर मृतका की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने अपराध की वजह, हत्या के तरीके और आरोपी की पहचान को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है। यह मामला सेक्टर 142 थाना क्षेत्र का है और पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द महिला की पहचान हो सके और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
संतोष कुमार ने बताया कि महिला का शव बैग में बंद था और हाथ-पैर बांधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह का पता चल सकता है। फिलहाल शव की पहचान के लिए फोटो सोशल मीडिया और आस-पास के पुलिस स्टेशनों में भेज दी गई है।
उन्होंने कहा कि महिला का शव जहां मिला है, उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पहचान की जा रही है कि ये यहां कैसे पहुंची है और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी जाएगी।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस में ही सुरक्षित रखा गया है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
--आईएएनएस
एसएके/एबीएम
