नोएडा: गांजा तस्करी का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार; लाखों का माल बरामद
ग्रेटर नोएडा, 21 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी और बिक्री में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 9 किलो 900 ग्राम गांजा और गांजा बिक्री से प्राप्त 2 लाख 90 हजार 400 रुपये नकद बरामद किए हैं।
थाना इकोटेक-3 पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ कैंप यू-टर्न के पास कुछ लोग गांजा की तस्करी और बिक्री का कारोबार कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर मौके से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्य शरण, सुमित, अभिषेक, लाली और कश्मीरा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त सत्य शरण के कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम गांजा, 1 लाख 400 रुपये नकद, एक कैंची, एक स्टेप्लर, तीन पिन की डिब्बियां और छह पारदर्शी पॉलीथीन के छोटे पैकेट बरामद किए गए।
वहीं, अभियुक्त सुमित के पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा और 1 लाख 9 हजार 700 रुपये नकद मिले। अभियुक्त अभिषेक के कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम गांजा और 80 हजार 300 रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा अभियुक्ता लाली के पास से 700 ग्राम गांजा और अभियुक्ता कश्मीरा के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी पिछले करीब छह वर्षों से गुलिस्तानपुर क्षेत्र में रह रहे थे और वहीं से गांजा की बिक्री कर रहे थे। आरोपियों की शैक्षणिक स्थिति भी सामने आई है, जिसमें सत्य शरण ने केवल पांचवीं कक्षा तक, सुमित ने आठवीं और अभिषेक ने दसवीं तक शिक्षा ग्रहण की है, जबकि लाली और कश्मीरा दोनों ही अशिक्षित बताई गई हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना इकोटेक-3 में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि गांजा की सप्लाई कहां से लाई जाती थी और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द की जा सकती है।
--आईएएनएस
पीकेटी/डीएससी
