नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सम्राट चौधरी बोले, बिहार के लिए गर्व का क्षण
पटना, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं। डिप्टी सीएम ने इसे बिहार के लिए गर्व का क्षण बताया।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह बिहार जैसे राज्य के लिए एक स्वागत योग्य पल है। नितिन नबीन बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं। यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है।
डिप्टी सीएम ने एक्स पोस्ट में लिखा, "भाजपा के साथ बिहार के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने पर नितिन नबीन के भाजपा प्रदेश कार्यालय में आगमन पर कार्यकर्तागण द्वारा आयोजित समारोह में स्नेहिल स्वागत किया। बिहार के कर्मनिष्ठ कार्यकर्ता को विश्व के सबसे विशाल राजनैतिक दल का अति महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान करने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित समस्त केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार-अभिनंदन है। निश्चित रूप से नितिन नबीन के कार्यकाल में भाजपा नित नए आयाम स्थापित करेगी। जय भाजपा, जय भारत।
सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर हमने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया और एक एकजुट भारत के सपने को पूरा किया।“
सम्राट चौधरी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आधुनिक भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर पटना में आयोजित राजकीय श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर पुष्पार्चन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितीन नबीन मौजूद रहे।
उन्होंने लिखा, “भारत रत्न, राष्ट्रनिर्माता एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। भारत की एकता, अखंडता और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हम सबका सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।“
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी
