Aapka Rajasthan

न्यूजीलैंड में संसदीय चुनाव की तारीख का ऐलान, 7 नवंबर को होगी वोटिंग

वेलिंगटन, 21 जनवरी (आईएएनएस)। इस साल दुनिया के कई देशों में चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावी मौसम की शुरुआत युगांडा से हो गई है। न्यूजीलैंड में नवंबर 2026 में चुनावी मौसम आएगा, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने बुधवार को बताया कि देश में आम चुनाव 7 नवंबर को होगा।
 
न्यूजीलैंड में संसदीय चुनाव की तारीख का ऐलान, 7 नवंबर को होगी वोटिंग

वेलिंगटन, 21 जनवरी (आईएएनएस)। इस साल दुनिया के कई देशों में चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावी मौसम की शुरुआत युगांडा से हो गई है। न्यूजीलैंड में नवंबर 2026 में चुनावी मौसम आएगा, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने बुधवार को बताया कि देश में आम चुनाव 7 नवंबर को होगा।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि तारीख तय करने से पहले न्यूजीलैंड के लोगों को पक्का भरोसा मिला है। उनके देश की सरकार वोट से पहले बुनियादी चीजों को ठीक करने और भविष्य बनाने पर ध्यान देना जारी रखेगी। प्रधानमंत्री ने गवर्नर-जनरल को चुनाव की तारीख के बारे में बताया है।

प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, “जब हमने ऑफिस संभाला तो देश गलत दिशा में जा रहा था, और पिछले दो सालों में चीजों को बदलने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है। महंगाई 7 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत हो गई।”

उन्होंने आगे कहा, “आधारभूत चीजों को ठीक करने और भविष्य बनाने के अपने प्लान पर काम करते रहना है, ताकि देशभर के कीवी लोगों को ऐसे और नतीजे मिलें। यह इस साल के आखिर में होने वाले चुनाव से पहले हमारा फोकस रहेगा।”

पिछले चुनाव में लक्सन का मुद्दा देश की कानून व्यवस्था और महंगाई था। 2023 में हुए चुनाव में वह कानून व्यवस्था और रहने-सहने के खर्च के मुद्दों पर फोकस करके चुनावी मैदान में उतरे और लड़े थे। हालांकि, न्यूजीलैंड की आर्थिक हालात सुस्त नजर आ रही है। सितंबर में खत्म हुए पिछले छह क्वार्टर में से तीन में न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था और खराब हो गई। नवंबर 2025 में यहां बेरोजगारी दर बढ़कर 5.3 प्रतिशत हो गई, जो लगभग दो दशकों में सबसे ज्यादा है।

हाल के ओपिनियन पोल के अनुसार, लक्सन की नेशनल पार्टी क्रिस हिपकिंस के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी से पिछड़ रही है। हालांकि, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड नेशनल पार्टी अपने गठबंधन पार्टनर की मदद से सत्ता में बनी रहेगी।

बता दें कि न्यूजीलैंड में हर तीन साल में चुनाव होता है और यहां संसदीय प्रणाली सिस्टम है। हालांकि, चुनाव की तारीख तय करना वर्तमान सरकार पर निर्भर करता है।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी