बिहार को अपराध मुक्त बनाएगी एनडीए की सरकार: दिलीप जायसवाल
मुजफ्फरपुर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रदेश में अपराध को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को अपराध मुक्त बनाएगी। अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
मुजफ्फरपुर पहुंचे दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार अपराध मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही, हमारी दूसरी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देना है। इन अवसरों को बनाने में उद्योग विभाग सबसे बड़ी भूमिका निभाएगा। एमएसएमई के जरिए छोटे से छोटे उद्योग, जैसे कुटीर उद्योग, भी हर घर में स्थापित किए जा सकते हैं। देश और दुनिया का बड़ा उद्योग आईटी हब और होटल उद्योग आने वाले समय में औद्योगिक क्रांति ला रहा है। रोजगार के उद्देश्य से 25 चीनी मिलें खुलने जा रही हैं। इस तरह के बहुत सारे उद्योग के प्लांट लगने वाले हैं।
बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद दिलीप जायसवाल मुजफ्फरपुर जिला कार्यालय में आयोजित मिथिला एवं तिरहुत क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के ‘आभार एवं अभिनंदन समारोह’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के उत्साह, परिश्रम और योगदान के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
जायसवाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत संगठन की सामूहिक शक्ति, टीमवर्क और जनविश्वास की स्पष्ट पहचान है।
मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान उन्होंने बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भक्तिभाव से सम्पन्न इस पावन दर्शन के दौरान जन-कल्याण, सामाजिक समृद्धि और प्रदेश की प्रगति के लिए भगवान से प्रार्थना की। ईश्वर से यही कामना है कि सभी पर उनकी अनुकम्पा और आशीर्वाद सदैव बना रहे।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मैंने बाबा गरीबनाथ से प्रार्थना की थी कि बिहार में एनडीए की सरकार बने, जो अब बन गई है। अब मैं बाबा गरीबनाथ से आशीर्वाद लेने आया हूं। सरकार बन गई है और बिहार के लोगों को खूब विकास और खुशी मिले।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी
