Aapka Rajasthan

एनसीआर में प्रदूषण और कड़ाके की ठंड की दोहरी मार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग

नोएडा, 9 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों के लिए ठंड के साथ-साथ प्रदूषण एक बार फिर गंभीर संकट बनकर सामने आया है। शुक्रवार सुबह हुई हल्की बारिश और लगातार छाए कोहरे के बावजूद वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला।
 
एनसीआर में प्रदूषण और कड़ाके की ठंड की दोहरी मार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग

नोएडा, 9 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों के लिए ठंड के साथ-साथ प्रदूषण एक बार फिर गंभीर संकट बनकर सामने आया है। शुक्रवार सुबह हुई हल्की बारिश और लगातार छाए कोहरे के बावजूद वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी को सुबह और दोपहर के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहने का पूर्वानुमान है। तापमान अधिकतम 17 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 10 और 11 जनवरी को भी मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते दृश्यता में कमी बनी हुई है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है। हालांकि हल्की बारिश से लोगों को उम्मीद थी कि प्रदूषण से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के आंकड़े निराशाजनक बने हुए हैं।

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। आर.के. पुरम में एक्यूआई 388, आनंद विहार में 388, ओखला फेज-2 में 382, पटपड़गंज में 364, सिरिफोर्ट में 365 और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज क्षेत्र में 366 दर्ज किया गया।

वहीं पंजाबी बाग (333), चांदनी चौक (337), रोहिणी (338), सोनिया विहार (316) और श्री अरबिंदो मार्ग (327) जैसे इलाकों में भी स्थिति बेहद खराब रही। कुछ स्थानों पर जैसे शादिपुर (299), बवाना (283), बुराड़ी क्रॉसिंग (279) और डीटीयू (288) में एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में रहा, लेकिन राहत की स्थिति कहीं नजर नहीं आई।

नोएडा में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। सेक्टर-125 में एक्यूआई 375, सेक्टर-1 में 351, सेक्टर-116 में 361 और सेक्टर-62 में 301 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में एक्यूआई 378, लोनी में 358, इंदिरापुरम में 288 और संजय नगर में 284 रहा। वहीं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III में एक्यूआई 355 और नॉलेज पार्क-V में 368 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है।

विशेषज्ञों के अनुसार घना कोहरा, कम हवा की रफ्तार और नमी के चलते प्रदूषक कण वातावरण में ही फंसे हुए हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर लगातार बना हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मास्क का प्रयोग, सुबह की सैर से बचाव और अनावश्यक बाहर निकलने से परहेज की अपील की गई है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस