Aapka Rajasthan

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में पहुंचे सीडीएस, युवाओं को दी प्रेरणा

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने जनवरी महीने के महत्व को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि जनवरी का महीना कई राष्ट्रीय अवसरों से जुड़ा है। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती), 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस, 15 जनवरी को सेना दिवस, 23 जनवरी को पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती), 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस तथा 30 जनवरी को शहीद दिवस होता है।
 
एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में पहुंचे सीडीएस, युवाओं को दी प्रेरणा

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने जनवरी महीने के महत्व को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि जनवरी का महीना कई राष्ट्रीय अवसरों से जुड़ा है। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती), 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस, 15 जनवरी को सेना दिवस, 23 जनवरी को पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती), 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस तथा 30 जनवरी को शहीद दिवस होता है।

उन्होंने कहा कि ये सभी अवसर भारत की स्वतंत्रता, गणतांत्रिक मूल्यों और सच्चे राष्ट्रवाद की भावना को सुदृढ़ करते हैं। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को दिल्ली कैंट स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) का दौरा किया। इसी दौरान उन्होंने यह जानकारी दी।

इस मौके पर उन्होंने एनसीसी कैडेट्स और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि वे लगातार चौथी बार आरडीसी शिविर में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कैडेट्स के उच्च मानकों, अनुशासन और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि हर वर्ष उनमें नई ऊर्जा और देशभक्ति की भावना देखने को मिलती है। युवाओं के लिए विजन और संकल्प के महत्व पर जोर देते हुए सीडीएस ने कहा, “यदि आप सही मार्ग चुनते हैं तो सही लक्ष्य तक अवश्य पहुंचते हैं और आज सही रास्ता चुनना अत्यंत आवश्यक है।”

यहां उन्होंने अपने जीवन और सैन्य करियर के अनुभव साझा किए। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कैडेट्स को सशस्त्र बलों में करियर अपनाने के लिए प्रेरित किया। सीडीएस ने युवाओं से 2047 तक समृद्ध, सशक्त और सुरक्षित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कैडेटों से कहा कि आप ही विकसित भारत के भावी लीडर्स हैं।

सीडीएस ने थलसेना, नौसेना और वायुसेना विंग के कैडेटों द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर की सशक्त प्रस्तुति और उत्तराखंड के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कैडेटों द्वारा दी गई मधुर बैंड प्रस्तुति की विशेष सराहना की। युवा कैडेटों के जोश और ऊर्जा से प्रभावित होकर उन्होंने विविध और जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा ‘फ्लैग एरिया’ के माध्यम से सामाजिक जागरूकता फैलाने के प्रयासों के लिए कैडेट्स को बधाई दी।

उन्होंने यहां एयरो और नेवल मॉडलों की ब्रीफिंग, ड्रोन प्रदर्शन, और अन्य तकनीकी गतिविधियों में भाग ले रहे कैडेटों की प्रशंसा की। सीडीएस ने कहा कि ये प्रस्तुतियां इन कैडेट्स के अनुशासन और तकनीकी दक्षता को दर्शाती हैं। जनरल अनिल चौहान ने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्यों के लिए आज से ही कार्य करें, कल का इंतजार न करें, और जीवन में सदैव सकारात्मक व आशावादी दृष्टिकोण बनाए रखें।

--आईएएनएस

जीसीबी/डीकेपी