Aapka Rajasthan

नववर्ष: दिल्ली के कई क्षेत्रों में गाड़ियों की एंट्री पर रहेगी रोक, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। नए साल के मौके पर दिल्ली के कई क्षेत्रों में भारी-भीड़भाड़ देखने को मिलने वाली है। भीड़ अधिक होने की वजह से कई जगहों पर भीषण जाम लगने की आशंका रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों की परेशानी कम करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
 
नववर्ष: दिल्ली के कई क्षेत्रों में गाड़ियों की एंट्री पर रहेगी रोक, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। नए साल के मौके पर दिल्ली के कई क्षेत्रों में भारी-भीड़भाड़ देखने को मिलने वाली है। भीड़ अधिक होने की वजह से कई जगहों पर भीषण जाम लगने की आशंका रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों की परेशानी कम करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली यात्रा पुलिस की तरफ से बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस ने नए साल 2026 के अवसर पर कनॉट प्लेस एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। इसके तहत, 31 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे से नव वर्ष समारोह की समाप्ति तक यातायात प्रतिबंध रहेंगे।

इसमें मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर (उत्तरी छोर), मिंटो रोड–डीडीयू मार्ग चौराहा, चेल्म्सफोर्ड रोड (मुंजे चौक), आरके आश्रम मार्ग, गोले मार्केट, जीपीओ, पटेल चौक और कस्तूरबा गांधी मार्ग, जय सिंह रोड, और विंडसर प्लेस शामिल हैं।

कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में केवल वैध प्रवेश पास वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। वाहन चालकों के लिए पार्किंग की सुविधा काली बाड़ी मार्ग, पं. पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, रकाबगंज रोड, कोपरनिकस मार्ग, डीडीयू मार्ग, आरके आश्रम मार्ग, बाबर रोड, तानसेन मार्ग, विंडसर प्लेस और जंतर मंतर रोड पर उपलब्ध होगी, लेकिन पार्किंग सीमित है। अनधिकृत पार्किंग पर वाहन टो किए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के यात्री कनॉट प्लेस से चेल्म्सफोर्ड रोड द्वारा प्रवेश नहीं कर सकेंगे, और उन्हें अजमेरी गेट साइड के द्वितीय प्रवेश द्वार का उपयोग करने की सलाह दी गई है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रभावित नहीं होगा।

दिल्ली यातायात पुलिस ने जनता से प्रभावित सड़कों से बचने, यात्रा की पूर्व योजना बनाने और आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन एवं हवाई अड्डों की ओर जाते समय पर्याप्त समय रखने का आग्रह किया है। साथ ही यात्रियों से यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की भी अपील की गई है।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी