Aapka Rajasthan

नक्सलवाद को अंकुरित होने से रोकने के लिए चलाई जाएं विकास व जनकल्याण की गतिविधियां: सीएम मोहन यादव

भोपाल, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में नक्सलवाद का खात्मा हो चुका है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस अफसरों से कहा कि नक्सलवाद फिर अंकुरित न हो इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों में विकास और जनकल्याण की गतिविधियों को संचालित किया जाए।
 
नक्सलवाद को अंकुरित होने से रोकने के लिए चलाई जाएं विकास व जनकल्याण की गतिविधियां: सीएम मोहन यादव

भोपाल, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में नक्सलवाद का खात्मा हो चुका है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस अफसरों से कहा कि नक्सलवाद फिर अंकुरित न हो इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों में विकास और जनकल्याण की गतिविधियों को संचालित किया जाए।

सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक-महा निरीक्षक सम्मेलन वर्ष 2025 को संबोधित करते हुए प्रदेश की धरती से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने के लिए पुलिस फोर्स को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से प्रभावित रहे क्षेत्रों में विकास और जनकल्याण की गतिविधियां इस प्रकार संचालित की जाएं ताकि नक्सलवाद पुनः अंकुरित न हो।

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आरंभ हुई कॉन्फ्रेंस में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विकसित भारत, सुरक्षा आयाम विषय पर रायपुर में हुए पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन के निर्देश और क्रियात्मक बिंदुओं के प्रदेश में क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित की गई है।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था, पुलिस आधुनिकीकरण, महिला सुरक्षा, पुलिस थाना परिसरों के पुनर्विकास, सिंहस्थ-2028 और साइबर इनीशिएटिव्स, पुलिसिंग में तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग, नवीन कानूनों के प्रचार-प्रसार, कम्युनिटी पुलिसिंग, आपदा प्रबंधन में पुलिस की भूमिका, नशा-मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों, टूरिस्ट पुलिसिंग, फॉरेंसिक साइंस, साइबर अपराधों की रोकथाम और सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर राज्य शासन से अपेक्षाओं के संबंध में विचार-विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि वर्तमान युग में सोशल मीडिया अत्यंत शक्तिशाली साधन होने के साथ-साथ गंभीर चुनौती बनकर उभरा है। इसके दुरुपयोग से अफवाह, अपराध और भ्रम फैलाने की संभवनाएं भी बढ़ी हैं, इसलिए आवश्यक है कि हम सोशल मीडिया की शक्ति का सकारात्मक और रचनात्मक सामग्री के उपयोग करें। किसी भी भ्रामक या उकसाऊ सामग्री को समय रहते पहनाकर उस पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करना आज की आवश्यकता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के युग में पुलिस से त्वरित सहायता की अपेक्षा भी जनसामान्य में बढ़ी है। इन अपेक्षाओं और भावनाओं के अनुरूप पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए पुलिस बल को तकनीकी रूप से दक्ष और साधन संपन्न होना होगा।

उन्होंने पुलिस के बारे में जनसामान्य की धारणा बदलने और पुलिस के जनता से बेहतर संवाद के लिए विशेष पहल करने की आवश्यकता बताई। इसके साथ पुलिस अपनी उपलब्धियों और सकारात्मक गतिविधियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य से जानकारियां साझा करे। पुलिस अधिकारी बेहतर संवाद के लिए मीडिया के माध्यम से सक्रिय रहें। पुलिस की छवि मदद करने वाली हो, और हमारा प्रयास हो कि लोग पुलिस को भय नहीं विश्वास की नजरों से देखें। पुलिस से अपराधियों में भय हो, लेकिन आमजन में भरोसे और सुरक्षा की भावना विकसित हो। इस विश्वास को बनाए रखना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। सामुदायिक पुलिसिंग गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हुए महिला सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा के लिए समाज में वातावरण बनाना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि महिला सुरक्षा राज्य सरकार और पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। जिन क्षेत्रों में महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की संभावना अधिक रहती है वहां विशेष निगरानी, नियमित गश्त और त्वरित कार्यवाही की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रदेश में नशे के विरुद्ध वातावरण बनाने के उद्देश्य से ही धार्मिक शहरों में शराब बंदी लागू की गई है। इन शहरों में अन्य तरीकों से शराब बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। शराब के अलावा दवा या अन्य रासायनिक पदार्थों के नशे की गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/डीकेपी