यूपी : नेशनल हेराल्ड मामले में अजय राय का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 'बदले की राजनीति' का लगाया गंभीर आरोप
लखनऊ, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की चार्जशीट को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर जानबूझकर बदले की राजनीति के तहत राहुल गांधी को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया और इसके खिलाफ प्रदर्शन किया।
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर तमाम कांग्रेस नेता सरकार पर जानबूझकर बदलने की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कोर्ट द्वारा एनआईए के चार्जशीट को खारिज करने के बाद बुधवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर पहले ही रोक दिया।
अजय राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हमने कहा था कि हम गांधीवादी तरीके से विरोध करेंगे। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने हमें नोटिस दिया और जानबूझकर केवल परेशान करने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को प्रताड़ित किया है। भाजपा सरकार ने ईडी द्वारा जानबूझकर अपमानित करने का काम किया, जिसको न्यायालय ने पूरी तरीके से खारिज किया।"
उन्होंने कहा, "हम बदलेपुर राजनीति के खिलाफ चुपचाप तरीके से भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे हैं। इस दौरान प्रशासन द्वारा बैरिकेड लगाकर हमें रोका जा रहा है। ऐसा करके हमारा पूरी तरह से अपमान किया गया है। हम सभी सड़क पर उतरकर इसका विरोध कर रहे हैं और सड़क पर इसके खिलाफ धरना दे रहे हैं। अगर इसके लिए हमें जेल जाना होगा, तो उसके लिए भी हम तैयार हैं।"
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मोदी सरकार की बदनीयत और गैरकानूनी ईडी कार्रवाई के विरोध में आज लखनऊ में भाजपा मुख्यालय के घेराव के दौरान हम कांग्रेसजनों को इको गार्डन ले जाकर गिरफ्तार किया गया। अदालत ने यंग इंडियन मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध करार दिया है। सत्य की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। कांग्रेस डरेगी नहीं, झुकेगी नहीं।"
--आईएएनएस
एससीएच
