Aapka Rajasthan

नरेंद्र कश्यप का दावा, ममता बनर्जी को बंगाल की सत्ता से धोना पड़ेगा हाथ

लखनऊ, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से महाकाल मंदिर बनाने की घोषणा पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से हाथ धोना होगा।
 
नरेंद्र कश्यप का दावा, ममता बनर्जी को बंगाल की सत्ता से धोना पड़ेगा हाथ

लखनऊ, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से महाकाल मंदिर बनाने की घोषणा पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से हाथ धोना होगा।

लखनऊ में आईएएनएस से बातचीत में यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि बंगाल में बड़ी अजीब सी स्थिति है। एक तरफ ममता की पार्टी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद की नींव रखते हैं। वहीं दूसरी तरफ वे खुद महाकाल मंदिर की नींव रखने की बात करती हैं।

ममता बनर्जी को साफ करना चाहिए कि वे बाबर की समर्थक हैं या हिंदुओं की। उन्हें साफ-साफ बताना चाहिए कि वे किसके साथ हैं और किसका समर्थन करती हैं। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे बाबर की समर्थक हैं या हिंदुओं की। देश की जनता तुष्टीकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं करती। उन्हें बंगाल की सत्ता से हाथ धोना पड़ेगा।

पश्चिम बंगाल में एसआईआर ऑब्जर्वर पर हमले पर मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि मेरा मानना है कि टीएमसी सरकार में बंगाल में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है, चाहे वह पंचायत चुनाव हों, आम चुनाव हों या चुनाव आयोग के अधिकारियों से जुड़े एसआईआर जैसे जरूरी मामले हों। बंगाल में जो हो रहा है, वह कानून और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। ममता बनर्जी को कम से कम चुनाव आयोग पर अपना रुख साफ करना चाहिए, जो एक स्वायत्त संस्था है। अगर उन्हें आरोप लगाना है तो भाजपा पर लगाएं। एसआईआर ऑब्जर्वर की गाड़ियों पर हमला करना लोकतांत्रिक मान्यताओं के अनुरूप नहीं है।

घुसपैठियों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यकीनन अमित शाह अपने संकल्पों के लिए जाने जाते हैं। वे संकल्प लेते हैं और उसे पूरा करते हैं। यदि उन्होंने घुसपैठियों को बाहर करने का संकल्प लिया है, तो वे जरूर बाहर होंगे।

मौलाना शाहबुद्दीन रजवी के नए साल पर दिए बयान को लेकर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मौलाना के फतवे प्रदेश और देश में बेअसर हो रहे हैं। लोकतांत्रिक देश में फतवों से कुछ भी नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का मुद्दा बड़ा है। योगी सरकार ने आपराधिक घटनाओं को लेकर सख्त संदेश दिया है कि धर्मांतरण कराने वाला अपराधी पुलिस से बच नहीं पाएगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी