मुंबई का मेयर कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी : सना मलिक
मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। एनसीपी विधायक सना मलिक ने एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने 'हिजाब वाली महिला के महापौर बनने की संभावना की बात कही है। एनसीपी विधायक सना मलिक ने कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है, जिसमें चुनाव लड़ने और चुने जाने का अधिकार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मुंबई का मेयर कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मुंबई का मेयर किसी धार्मिक पहचान या पहनावे के आधार पर नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि चाहे मेयर हिजाब पहनने वाली महिला हो या बिना हिजाब वाली महिला हो या कोई पुरुष, अंतिम फैसला जनता के हाथ में है और आने वाले समय में यह स्पष्ट हो जाएगा कि लोग किसे चुनते हैं।
सना मलिक ने कहा कि जहां जानबूझकर इस तरह के विवाद खड़े किए जाते हैं, वहीं एक मुस्लिम महिला होने के नाते वह यह कहना चाहती हैं कि अगर जनता किसी हिजाब पहनने वाली महिला को मेयर के रूप में चुनती है, तो वह पूरी ताकत और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाएं पूरी तरह सक्षम हैं और उन्हें किसी भी पद के लिए कमतर नहीं आंका जाना चाहिए।
एनसीपी विधायक ने आगे कहा कि हर राजनीतिक दल और व्यक्ति अपनी-अपनी विचारधारा के आधार पर आगे बढ़ता है, जबकि एनसीपी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखती है।
उन्होंने कहा कि अंततः जनता ही सर्वोपरि है और वही यह तय करती है कि किसे चुना जाए। धर्म, जाति, क्षेत्र या भाषा के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि जनता के हित और विकास को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
बीएमसी चुनावों को लेकर सना मलिक ने बताया कि एनसीपी की ओर से गठित कमेटी पिछले डेढ़ महीने से लगातार संभावित उम्मीदवारों का मूल्यांकन कर रही है। इस दौरान चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों का सर्वे कराया गया, उनकी पृष्ठभूमि की जांच की गई और जमीनी स्तर की रिपोर्ट तैयार की गई। इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर पार्टी टिकट वितरण का फैसला कर रही है, ताकि मजबूत और योग्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जा सके।
उन्होंने जानकारी दी कि एनसीपी ने बीएमसी चुनावों के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है और पार्टी मुंबई में अकेले चुनाव लड़ेगी। पहली सूची में 37 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है और उनके एबी फॉर्म भी जमा कर दिए गए हैं। सना मलिक ने बताया कि दूसरी और तीसरी सूची को लेकर काम जारी है और दूसरी सूची लगभग तैयार है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी चुनावों में एनसीपी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और जनता का समर्थन हासिल करेगी।
--आईएएनएस
एएसएच/वीसी
