मुंबई: चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड ने 2 वैन से 2.33 करोड़ रुपए का कैश जब्त किया
मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड ने मुंबई के देवनार इलाके में एक बड़ी कार्रवाई की है। फ्लाइंग स्क्वाड को एक वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से 2 करोड़ 33 लाख रुपए की भारी नकदी बरामद हुई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
स्क्वाड ने तुरंत इस नकदी को जब्त कर लिया और यह पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है कि यह रकम आखिर किसकी है और कहां ले जाई जा रही थी। आचार संहिता लागू रहने के दौरान इतनी बड़ी रकम बरामद होने के कारण पुलिस और चुनाव विभाग द्वारा अब कड़ी जांच की जा रही है।
चुनाव आयोग ने मुंबई के देवनार इलाके में नाकाबंदी के तहत दो वैन से 2 करोड़ 33 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। हालांकि संबंधित कर्मचारियों का दावा है कि यह रकम एटीएम में जमा करने के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन आयकर विभाग चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर इस मामले की गहन जांच कर रहा है। देवनार पुलिस ने इस घटना कोअपनी स्टेशन डायरी में दर्ज कर लिया है और यह रकम फिलहाल पुलिस हिरासत में सुरक्षित रखी गई है। जांच जारी है कि यह नकदी वास्तव में कहां से और किसे ले जाई जा रही थी।
इस पैसे की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मामले की जांच कर रहा है।
महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा। 16 जनवरी को परिणाम आएंगे। महाराष्ट्र की सभी 29 महानगर पालिकाओं के लिए 15 जनवरी को ही मतदान होगा और 16 जनवरी को नतीजे आएंगे। नगर निगम चुनावों के चलते राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे में चुनाव आयोग गैर-कानूनी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे है और कोई भी मामला पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
--आईएएनएस
एमएस/
