मुख्यमंत्री धामी की पहल पर दुगड्डा में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” शिविर आयोजित
पौड़ी गढ़वाल, 2 जनवरी (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विकासखंड दुगड्डा की न्याय पंचायत उतिर्च्छा में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में सचिव वित्त दिलीप जावलकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शासन की विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
शिविर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुल 61 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का तीव्र एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से लगभग 350 ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ।
स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट ने सरकार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ सहज रूप से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों एवं मांगों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि शासन की जन–कल्याणकारी नीतियों का लाभ धरातल तक पहुंच सके।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के 15 विकासखंडों की 115 न्याय पंचायतों में 18 मार्च 2026 तक “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शिविर चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिविर में विद्युत, पेयजल, वन, घेरबाड़, सड़क, पुल सहित विभिन्न समस्याएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण कर दिया गया है तथा शेष को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है।
शिविर में 23 रेखीय विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधी जानकारी एवं सेवाएं प्रदान की गईं।
--आईएएनएस
एएमटी
