मोगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52 हजार की नकली भारतीय मुद्रा और गाड़ी समेत आरोपी गिरफ्तार
मोगा, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मोगा पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 52 हजार रुपये के जाली नोट और एक महिंद्रा कैंपर गाड़ी बरामद की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भोले-भाले दुकानदारों को निशाना बनाता था और नकली नोटों को असली बताकर बाजार में चलाता था।
यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब के निर्देशों और मोगा के एसएसपी अजय गांधी के मार्गदर्शन में की गई। थाना सिटी मोगा के एसएचओ इंस्पेक्टर वरुण कुमार की अगुवाई में 19 दिसंबर को मुकदमा नंबर 282 दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 178, 179, 180 और 181 के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र करतार सिंह, निवासी राजांवाला, थाना कोट ईसे खां, जिला मोगा के रूप में हुई है। पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सफेद रंग की बोलेरो कैंपर गाड़ी में घूमता है और उसके पास अक्सर नकली भारतीय करेंसी होती है। सूचना यह भी थी कि वह ज्यादातर रात के समय दुकानों पर जाकर इन नोटों को असली बताकर चलाता है, ताकि कोई शक न कर सके।
सूचना के आधार पर मोगा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली कॉलोनी, मोगा के पास नाकाबंदी की। जैसे ही बताई गई गाड़ी मौके पर पहुंची, पुलिस ने उसे रोककर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 500-500 रुपये के कुल 104 नकली नोट बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 52,000 रुपये बताई गई है। इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल की जा रही महिंद्रा कैंपर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया।
एसएचओ वरुण कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया और पुलिस रिमांड हासिल कर अब उससे गहन पूछताछ की जाएगी।
--आईएएनएस
पीआईएम/डीएससी
