Aapka Rajasthan

मनरेगा में बदलाव कर केंद्र सरकार ने श्रमिकों के हितों पर किया कुठाराघात: राव नरेंद्र सिंह

चंडीगढ़, 5 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने मनरेगा कानून में बदलाव को श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात बताया। उन्होंने सोमवार को कहा कि आज मनरेगा पर चर्चा के लिए हमने कांग्रेस के सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई।
 
मनरेगा में बदलाव कर केंद्र सरकार ने श्रमिकों के हितों पर किया कुठाराघात: राव नरेंद्र सिंह

चंडीगढ़, 5 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने मनरेगा कानून में बदलाव को श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात बताया। उन्होंने सोमवार को कहा कि आज मनरेगा पर चर्चा के लिए हमने कांग्रेस के सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई।

राव नरेंद्र सिंह ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम इस चर्चा के जरिए लोगों को बताएंगे कि कैसे इस कानून में बदलाव करके आम श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात किया गया। हम इस बारे में आम लोगों को जागरूक करेंगे।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों के हितों के लिए बनाए गए कानून को अब पूरी तरह से खत्म कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए इस नए कानून में कई तरह की खामियां हैं। इस नए कानून में यह प्रावधान किया गया है कि 60 फीसदी केंद्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि आज की तारीख में अधिकांश राज्यों की आर्थिक स्थिति बदहाल है। ऐसे में मेरा सीधा सा सवाल है कि आखिर राज्य सरकार कैसे अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग देगी। जवाब स्पष्ट है, नहीं दे पाएगी। इससे यह साफ जाहिर होता है कि इस सरकार ने मनरेगा के कानून को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। ऐसा करके ये लोग मजदूरों के हितों के साथ समझौता कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि लोगों के बीच में जाकर उन्हें बताएं कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से बनाए गए योजना को खत्म कर दिया है, ताकि लोग जागरूक हो सके।

उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने किसानों के लिए तीन कृषि कानून लेकर आई थी, तो इसके विरोध में किसानों के बीच बड़े पैमाने पर आक्रोश दिखा था। किसानों ने सड़कों पर उतरकर इस कानून के विरोध में प्रदर्शन किया था। जिसका नतीजा हुआ कि केंद्र सरकार को यह कानून वापस लेना पड़ गया। हम चाहते हैं कि अब इसी तरह से मनरेगा के संबंध में भी आम लोगों को जागरूक किया जाए।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने 10 जनवरी से लेकर 25 फरवरी तक ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ का आगाज किया। इस कार्यक्रम को हम ग्राम सभा तक लेकर जाएंगे।

10 जनवरी को इस संबंध में जिला स्तर पर प्रेसवार्ता की जाएगी। 11 जनवरी को एक दिन का उपवास और प्रतीकात्मक विरोध किया जाएगा। 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सभी जगह चौपाल में बैठक की जाएगी। इसके बाद हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की तरफ से ग्राम प्रधानों को पत्र वितरित किए जाएंगे।

हमारी तरफ से प्रधान स्तर पर नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। 30 जनवरी को वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना भी करेंगे। 31 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक हम जिलास्तरीय मनरेगा बचाओ अभियान का भी आगाज करेंगे। 7 से लेकर 15 फरवरी तक राज्यस्तरीय विधानसभा भवन का घेराव किया जाएगा। इसके बाद 16 से लेकर 17 फरवरी तक हम आंचलिक स्तर पर मनरेगा बचाओ कार्यक्रम आयोजित करने का भी फैसला किया गया है, ताकि हम लोगों को इस संबंध में जागरूक कर सके।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी