मिशन युवा से जम्मू की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, केंद्र सरकार का जताया आभार
जम्मू, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू में मंगलवार को महिला सशक्तीकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला उद्यमिता एवं स्वयं सहायता समूह मेला का सफल आयोजन किया गया। मेले का आयोजन मिशन युवा के अंतर्गत किया गया, जो जिला प्रशासन जम्मू की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, स्वयं सहायता समूहों को मजबूती प्रदान करना और स्थानीय महिला उद्यमियों को एक मंच उपलब्ध कराना था।
मेले के दौरान महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें उनके हुनर और उद्यमशीलता को सामने लाया गया। साथ ही मिशन युवा के तहत नए उद्यमियों को जोड़ने के लिए जागरूकता फैलाई गई, मार्गदर्शन दिया गया और जमीनी स्तर पर आवेदन संबंधी सहायता भी प्रदान की गई। इस पहल से महिलाओं को न केवल अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली, बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी भी सीधे प्राप्त हुई। कार्यक्रम ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत किया।
मेले में आई कुछ उद्यमी महिलाओं से आईएएनएस ने बातचीत की।
आशा कुमारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमने इस कार्यक्रम में अपने उत्पादों को प्रदर्शनी के लिए रखा है। केंद्र सरकार का आभार जताती हूं कि उन्होंने यह स्कीम लाई। अब हम बाहर आकर सामानों को बेच रहे हैं। परिवार में सिर्फ पति कमाने वाले थे, अब मैं भी आत्मनिर्भर बनकर उनकी मदद कर रही हूं। परिवार अब अच्छे से चल रहा है। मैंने मोमबत्ती बनाने का काम शुरू किया है। हम ऑर्गेनिक तरीके से घर पर ही सब कुछ बनाते हैं। महिलाएं भी आगे बढ़ें, वे सभी काम कर सकती हैं। छोटा-मोटा रोजगार शुरू कर सकती हैं। पीएम मोदी को शुक्रिया करती हूं कि उन्होंने महिलाओं को यह प्लेटफॉर्म दिया।
सिंपल रानी ने कहा कि आज मिशन युवा का पूरा सेटअप लगा है। मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने हमें यहां अपना हुनर लाने का मौका दिया। महिलाएं अब आत्मनिर्भर होकर काम कर रही हैं। मेरा आचार बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा मेरा मशरूम का सेंटर भी है। कई अन्य ग्रुप भी हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है।
डिप्टी डायरेक्टर सुनैना रानी ने बताया कि आज का कार्यक्रम महिला उद्यमियों के लिए है। चाहे वे किसी भी सेक्टर में काम कर रही हों, आज सभी को एक ही प्लेटफॉर्म दिया गया है। वे अपने उत्पादों को डिस्प्ले कर सकती हैं और अपनी सफलता की कहानी साझा कर सकती हैं। हम उन्हें ऐसा प्लेटफॉर्म दे रहे हैं, जिससे अन्य महिलाएं भी प्रेरित हो सकें।
उन्होंने कहा कि मिशन युवा के तहत हमने हर पंचायत स्तर पर युवा दूत रखे हैं। ये छोटे-छोटे फंक्शन आयोजित करते हैं, जहां स्कीम के बारे में जानकारी देते हैं। जो भी इच्छुक लोग होते हैं, उन्हें ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करना होता है, बेसिक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं। सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद बैंक से उन्हें लोन का कॉल आता है। यह स्कीम खास तौर पर उन गृहिणियों के लिए है, जो कुछ करना चाहती हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम
