मिलाप जावेरी के साल 2025 को हर्षवर्धन-सोनम ने बनाया ब्लॉकबस्टर, खास अंदाज में जताया आभार
मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक मिलाप जावेरी ने साल 2025 को अपने जीवन के सबसे खास वर्षों में से एक बताया है। इसका कारण हैं, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के लीड एक्टर्स हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साल को कई लिहाज से खास बताया।
मिलाप जावेरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार फोटो पोस्ट करते हुए हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने दोनों को दिल से शुक्रिया कहा।
फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' उनके करियर की ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। मिलाप ने पोस्ट में लिखा, "साल 2025 मेरे लिए हर्षवर्धन और सोनम दोनों की वजह से खास रहा। आदित्य (हर्षवर्धन राणे) और अदा (सोनम बाजवा) ने साल को खास बनाने में खास रोल निभाया।"
मिलाप ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ शानदार परफॉर्मेंस दी, बल्कि सेट पर एक मजबूत दोस्ती भी बनाई। उन्होंने कहा, "हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा ने मुझे करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर देने के साथ-साथ अपनी कीमती दोस्ती भी दी। हम तीनों किसी बात पर असहमत होते हैं, चर्चा करते हैं, हंसते हैं, मजाक करते हैं, लड़ते हैं, खिलखिलाते हैं, विश्वास करते हैं, लेकिन सबसे जरूरी यह है कि हम साथ हैं।"
हर्षवर्धन राणे और फिल्म डायरेक्टर मिलाप जावेरी के बीच गहरी दोस्ती है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यारे पोस्ट करते रहते हैं। हर्षवर्धन मिलाप को बेहतरीन निर्देशक मानते हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थकते। वहीं, मिलाप भी हर्षवर्धन को अपना फेवरेट स्टार बताते हैं और उनकी एक्टिंग की खूब प्रशंसा करते हैं।
हालिया फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की सफलता के बाद यह बॉन्ड और मजबूत हुआ है।
फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें हर्षवर्धन राणे ने विक्रम आदित्य भोसले और सोनम बाजवा ने अदा रंधावा का किरदार निभाया है। यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की।
--आईएएनएस
एमटी/एबीएम
