Aapka Rajasthan

मैन्युफैक्चरिंग में चीन अमेरिका से भी आगे : टीएस सिंह देव

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चीन की मैन्युफैक्चरिंग वाले बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह तो सभी को मालूम है कि मैन्युफैक्चरिंग के मामले में चीन आगे है।
 
मैन्युफैक्चरिंग में चीन अमेरिका से भी आगे : टीएस सिंह देव

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चीन की मैन्युफैक्चरिंग वाले बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह तो सभी को मालूम है कि मैन्युफैक्चरिंग के मामले में चीन आगे है।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता ने भाजपा नेताओं को बयानों पर जोरदार पलटावर किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं वे पूरी दुनिया जानती है। इसके बावजूद उनकी आलोचना करना ठीक नहीं है। यह न तो तारीफ है और न ही बेइज्जती। अगर आप खोखले बयानों से अपने देश की स्थिति दिखाने की कोशिश करते हैं, तो आप सिर्फ जानकार लोगों के बीच मजाक का पात्र बनते हैं, और इससे कोई फायदा नहीं होता। जमीनी हकीकत देखनी चाहिए। दुनिया जानती है कि मैन्युफैक्चरिंग में चीन शायद अमेरिका से भी आगे है, यह एक मानी हुई बात बन गई है। 1960 के दशक से, जब चीन की अर्थव्यवस्था शायद भारत के बराबर या उससे पीछे थी, उसने बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग में भारी निवेश किया। आज, वह उन निवेशों का फायदा उठा रहा है। यह एक मानी हुई सच्चाई है और किसी की तारीफ करने की बात नहीं है।

जर्मन चांसलर के बेंगलुरु दौरे में सीएम-डिप्टी सीएम के नहीं पहुंचने पर भाजपा ने सवाल उठाए। इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी संसद में विपक्ष के नेता हैं और कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता हैं। अगर वह किसी दौरे पर हैं तो उनकी पार्टी के नेता भी उनके साथ जाएंगे। अगर कोई चांसलर आए हैं, तो देश की सरकार को यह पक्का करना चाहिए कि उन्हें सही सुविधाएं दी जाएं।

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस की भूमिका हमेशा पूरे देश को साथ लेकर आगे बढ़ने की रही है, आज़ादी से पहले, आज़ादी के बाद और आज भी। समुदाय, क्षेत्र, जनजाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि सभी को साथ लेकर। यह कांग्रेस की बुनियादी सोच और मुख्य नीति रही है। मेरे विचार से, और मेरे विश्वास के अनुसार, कांग्रेस को हमेशा इसी रास्ते पर चलना चाहिए। भारत के धर्म या दर्शन में किसी को कुचलने या दबाने की कोई जगह नहीं है। साथ मिलकर आगे बढ़ने की समावेशी सोच हमारे देश में इतनी गहराई से बसी हुई है कि सभी के लिए जगह है। किसी को कुचलने की सोच का न तो भारत के दर्शन में कोई जगह है और न ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में रहती है।

आर्मी चीफ के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सबसे पहले, विदेश मंत्रालय और दूसरे चैनलों के जरिए दबाव बनाया जाना चाहिए। यह पक्का करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव भी बनाया जाना चाहिए कि ऐसे आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप बंद हों। ये गतिविधियां बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। अगर पहल की जाती है और इसके बावजूद ऐसी हरकतें जारी रहती हैं, तो जब जवाब में कोई कार्रवाई की जाती है, तो उसे बड़े पैमाने पर समर्थन मिलता है। जब भी कार्रवाई करेंगे तो व्यापक समर्थन मिलता है।

उन्होंने दिल्ली प्रदूषण को लेकर टेनिस खिलाड़ियों के बयान पर कहा कि सुधार की जरूरत है। दिल्ली में काफी ज्यादा प्रदूषण है। अब तो खिलाड़ी भी इस मुद्दे को उठा रहे हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम