मनरेगा पर विपक्ष के आरोपों पर चंद्रशेखर बावनकुले बोले, सुधार के मकसद से बदले जाते हैं योजनाओं के नाम
नागपुर, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर 'विकसित भारत जी राम जी करने से जुड़े बिल का समर्थन किया है। उनका कहना है कि जब भी सरकार कोई नई योजना लाती है, तो वह कुछ मौजूदा योजनाओं में भी सुधार करती है और नए तत्व जोड़ती है।
चंद्रशेखर बावनकुले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं सब कुछ विस्तार से नहीं बता सकता, लेकिन एक बात पक्की है। कुछ भी मनमाने ढंग से नहीं होता। हम रातों-रात किसी का नाम नहीं हटाते। क्या हमने संजय गांधी या इंदिरा गांधी के नाम पर रखी गई कई योजनाओं के नाम हटाए? नहीं, ऐसा नहीं हुआ। अगर कोई बदलाव किया गया है तो वह किसी नए विचार या उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया गया होगा।"
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "जब भी राहुल गांधी मुंबई या महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में आएंगे, तो लोग उनसे स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का बार-बार अपमान करने के बारे में सवाल पूछेंगे। ऐसे कई मौके आए हैं जब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में वीर सावरकर का अपमान किया है और राज्य के लोग उनसे जवाब मांगने के लिए तैयार हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जब भी राहुल गांधी महाराष्ट्र में प्रचार करते हैं, तो भाजपा का वोट शेयर 5 से 7 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे हमारी जीत का रास्ता आसान हो जाता है। उनका आना हमारे पक्ष में काम करता है।"
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कब क्या बोलते हैं, उनको खुद पता नहीं रहता है। जो मन में आता है, वह बोल देते हैं। महाराष्ट्र की सरकार ने भी कांग्रेस को नकार दिया है। इसमें अब कोई दो राय नहीं होने वाली है।
एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले द्वारा विपक्ष के ईवीएम में धांधली के आरोपों को खारिज करने पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "राहुल गांधी को सुप्रिया सुले की बात सुननी चाहिए। अगर वह उनके साथ चाय पर बैठकर चर्चा करें और उनके नजरिए को समझें तो यह मुद्दा हल हो जाएगा।"
महाराष्ट्र के बारामती से चार बार की लोकसभा सदस्य और एनसीपी (शरद पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हो रही बहस के दौरान यह बात कही थी। सुले ने सदन में कहा, “मैं इसी मशीन से चुनकर आई हूं, इसलिए मैं ईवीएम या वीवीपैट पर सवाल नहीं उठाऊंगी।”
--आईएएनएस
एसएके/वीसी
