मनपा चुनाव से पहले संजय शिरसाट का बड़ा बयान, कहा- गठबंधन पर जल्द आखिरी फैसला
संभाजीनगर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्रपति संभाजीनगर आगामी महानगरपालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मंत्री संजय शिरसाट ने सोमवार को इस मुद्दे पर मीडिया से साफ और सीधी बात की। उन्होंने कहा कि अब हालात आखिरी दौर में पहुंच चुके हैं। नॉमिनेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख मंगलवार दोपहर 3 बजे तक है और अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बचा है। ऐसे में अगर आज ही गठबंधन को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं होता, तो सभी पार्टियों को अलग-अलग चुनाव लड़ना पड़ेगा।
शिरसाट ने कहा कि अगर आज गठबंधन तय हो जाता है, तो सभी सहयोगी दल एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे और मिलकर मुकाबला करेंगे। अगर सहमति नहीं बनती, तो फिर हर पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
इसके साथ ही मंत्री संजय शिरसाट ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की स्थिति पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चाहे बांग्लादेश हो या पाकिस्तान, इन दोनों देशों में लंबे समय से हिंदुओं को निशाना बनाया जाता रहा है। वहां हिंदुओं के लिए जीवन मुश्किल बना दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने की कोशिशें होती रही हैं और यह सब किसी एक दिन की बात नहीं है, बल्कि सालों से चली आ रही राजनीति का हिस्सा है।
शिरसाट ने कहा कि इन देशों ने हमेशा हिंदुओं के प्रति द्वेष की भावना रखी है और उनके साथ भेदभाव किया है। अब समय आ गया है कि उन्हें इसका जवाब दिया जाए और सबक सिखाया जाए। उन्होंने कहा कि वहां रहने वाले हिंदुओं की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। यह सिर्फ राजनीति का मुद्दा नहीं है, बल्कि मानवता और अपने ही समाज के लोगों की सुरक्षा का सवाल है।
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि देश का नेतृत्व इस गंभीर मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगा। प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार इस दिशा में जरूर कोई न कोई ठोस कदम उठाएगी। शिरसाट के मुताबिक, हिंदुओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए जरूरी हुआ तो सख्त फैसले भी लिए जाएंगे।
--आईएएनएस
पीआईएम/एबीएम
