Aapka Rajasthan

मनीष मल्होत्रा ने बताया छोटे ट्रिप्स का महत्व, बोले- मन और शरीर को मिली नई ताजगी

मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इन दिनों अपने प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'गुस्ताख इश्क' और 'साली मोहब्बत' रिलीज हुई।
 
मनीष मल्होत्रा ने बताया छोटे ट्रिप्स का महत्व, बोले- मन और शरीर को मिली नई ताजगी

मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इन दिनों अपने प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'गुस्ताख इश्क' और 'साली मोहब्बत' रिलीज हुई।

अपने व्यस्त शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में शॉर्ट ब्रेक लिया और मुंबई से बाहर जाकर रिलैक्स किया। उन्होंने वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसमें वे स्वीमिंग पूल और बीच में इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, "मुझे लगता है कि ये साल का पांचवां या छठवां वीकेंड था, जब मुझे छुट्टी मिली थी, लेकिन इस बार सच में मैंने थोड़ा सा ब्रेक लिया और मुंबई से बाहर दो दिन बताए।"

मनीष ने आगे बताया कि इस छुट्टी में वे आश्चर्य और विचारों में खोए रहे। उन्होंने लिखा, "मैंने स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन खाया, मिठाइयों का लुत्फ उठाया, और साथ ही आने वाले दिनों के लिए कुछ प्लान और विचार लिखे। समुद्र किनारे आसमान को निहारते हुए ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया और आगे की योजना पर विचार किए।"

उन्होंने आखिरी में लिखा, "मैंने महसूस किया है कि ऐसे छोटे-छोटे ट्रिप्स बहुत जरूरी होते हैं। ये मन और शरीर को नई ताजगी देते हैं। वे आमतौर पर ऐसा कम करते हैं, लेकिन कभी-कभी यह करना बहुत जरूरी होता है।"

मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में फिल्म 'गुस्ताख इश्क' से प्रोडक्शन में डेब्यू किया है और अब ओटीटी पर उनकी फिल्म 'साली मोहब्बत' भी रिलीज हो चुकी है।

फिल्म का निर्देशन टिस्का चोपड़ा ने किया है। फिल्म में राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा, अंशुमान पुष्कर और अनुराग कश्यप अहम भूमिका में हैं।

फिल्म की कहानी साधारण लड़की स्मिता के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार राधिका आप्टे ने निभाया है। कहानी में वे पति और पेड़-पौधों के साथ खुश है, लेकिन उसकी जिंदगी तब बदल जाती जब उसे धोखा मिलता है। फिल्म में सौरासेनी मैत्रा ने खलनायिका का किरदार निभाया है।

--आईएएनएस

एनएस/डीकेपी