ममता बनर्जी के बयान को कांग्रेस सांसद ने ठहराया गलत, बोले- न हो लोगों को उलझाने का काम
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'महिलाओं को लड़ाई के लिए तैयार रहने' वाले बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें अपने नागरिकों के बारे में पता होना चाहिए।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "ममता बनर्जी भगाने की बात गलत कह रही हैं। लोगों को उलझाने का काम क्यों? आप मुख्यमंत्री हैं और राज्य में यह काम आपका है कि कौन भारतीय नागरिक है।" इमरान मसूद ने यह भी कहा कि बांग्लादेशियों के नाम पर झूठा नैरेटिव फैलाया जा रहा है।
टीएमसी सांसद सौगत रॉय पर संसद में ई-सिगरेट पीने के आरोप को लेकर इमरान मसूद ने कहा, "संसद में अगर वह ई-सिगरेट पी रहे हैं तो यह अच्छी बात नहीं है।"
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर है। इसी कड़ी में भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने कहा, "पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके नेता लोगों में तनाव का माहौल बनाने के लिए भड़काऊ बयान देते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि ममता बनर्जी हारने को लेकर परेशान हैं, क्योंकि लोग 2026 के आम चुनावों के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं।"
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता वामपंथियों और कांग्रेस को पहले ही रिजेक्ट कर चुकी है। इस बार तृणमूल कांग्रेस का बंगाल से सफाया होने वाला है। इसी डर के कारण ममता बनर्जी भड़काऊ बयान दे रही हैं।
भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाए कि ममता बनर्जी एसआईआर को लेकर राज्य की जनता में भ्रम फैला रही हैं। इसी के जरिए वह लोगों को भड़काना चाहती हैं।
ममता बनर्जी के बयान पर जदयू के सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "मुख्यमंत्री जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं, वह उनकी घबराहट को दिखाती है। बिहार में एक महीने में एक बड़ी एक्सरसाइज की गई और किसी भी बीएलओ के सुसाइड की कोई शिकायत नहीं मिली। बिहार में किसी वैध मतदाता का वोट नहीं कटा।"
--आईएएनएस
डीसीएच/
