'बॉर्डर-2', ए आर रहमान और जावेद अख्तर के बयान पर मनोज मुंतशिर ने रखा अपना पक्ष
मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के गानों और ट्रेलर को फैंस की तरफ से खूब सारा प्यार मिला है। अब रिलीज से पहले गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर और भारतीय संगीतकार और गायक मिथुन ने ए आर रहमान के बयान, जावेद अख्तर द्वारा 'बॉर्डर 2' के गानों को रिजेक्ट करने के बयान और फिल्म के म्यूजिक को लेकर बहुत सारी बातें की हैं।
फिल्म के रिलीज में कम ही समय बचा है और फिल्म को लेकर हर कोई एक्साइटेड हैं। गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने आईएएनएस से कहा, "फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हुए और कई गाने रिलीज हुए हैं और जिस तरीके से जनता ने फिल्म को हाथों हाथ लिया है, उसके लिए दिल से बहुत सारा आभार। ये एक फिल्म नहीं बल्कि देश की फिल्म है, जो सैनिकों के बलिदान को दिखाती है।"
भारतीय संगीतकार, गायक और गीतकार मिथुन ने कहा, "बॉर्डर-2 ऐसा जज्बा है जिसे पूरी टीम ने दिल से बनाया है। यह हमारे फौजी भाइयों के जीवन से प्रेरित है, और ये कहानी हर भारतीय के दिल को छूने वाली है। मेरी दर्शकों से अपील है कि फिल्म को एक बार जरूर देखें और एक मौका जरूर दें।"
सोशल मीडिया पर फिल्म 'बॉर्डर' और 'बॉर्डर-2' की हो रही तुलना के सवाल पर मनोज मुंतशिर ने कहा, "सोशल मीडिया बुरा नहीं, बल्कि बहुत अच्छा है क्योंकि इस पर तुरंत पता चल जाता है कि दर्शकों की क्या सोच है। कुछ लोग हैं जो चीजों को खराब करना चाहते हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है। मैं और मिथुन दोनों ही अपने काम को मिल रहे फीडबैक को पॉजिटिव तरीके से लेते हैं और फिर उसके अनुसार बदलाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन 'बॉर्डर-2' के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि 'बॉर्डर-2' का सब कुछ अच्छा है और दर्शकों ने हर चीज को हाथों-हाथ लिया है। दर्शकों से जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार होने वाला है।"
वहीं, मिथुन ने कहा कि लोग रिक्रिएट किए गए गानों की बात कर रहे हैं, लेकिन फिल्म का ओरिजिनल गाना 'मिट्टी के बेटे' को भी खूब पसंद किया जा रहा है। गाने के बोल से पूरा देश कनेक्ट कर रहा है और जो बाकी गाने हैं, वो भी दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं।
जावेद अख्तर के फिल्म 'बॉर्डर' के गानों को लेकर दिए बयान पर मनोज मुंतशिर ने कहा, "अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं क्योंकि ये उनका है। अगर बॉर्डर बन रही है और जावेद साहब के पास न जाया जाए, तो ये बहुत गलत होता। अगर वे गाने का रीक्रिएशन नहीं करना चाहते थे, तो वो उनका फैसला है।"
म्यूजिक इंडस्ट्री में एआई के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा, "यह बहुत ही खराब आइडिया है क्योंकि एआई के अंदर वह क्षमता ही नहीं है। ऐसा हो नहीं सकता है कि म्यूजिक बनाना है तो एआई से कह दिया और कुछ लिखवाना है तो एआई से कह दिया। मैं इसे महत्व नहीं देता क्योंकि यह किसी काम के लायक नहीं है।"
एआर रहमान के 'कम्युनल' वाले बयान पर मनोज मुंतशिर ने कहा, "हिंदी सिनेमा जाति और धर्म से परे है। जिस देश के बड़े स्टार शाहरुख खान और सलमान खान जैसे अभिनेता हैं, जहां के बड़े संगीतकार जावेद अख्तर हैं, वहां ऐसे कैसे हो सकता है। ये सभी चीजें मुझे बहुत परेशान करती हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा में धर्म को लेकर किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है। हम एआर रहमान की बहुत इज्जत करते हैं और उन पर गर्व है कि वे हमारे देश का हिस्सा हैं लेकिन उनके बयान से बिल्कुल असहमत हूं।"
दूसरी तरफ मिथुन का कहना है कि "ए आर रहमान के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हीं की वजह से संगीत को समझ पाए हैं, लेकिन ये उनकी व्यक्तिगत राय है और मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। ये उनका अधिकार है।"
--आईएएनएस
पीएस/डीएससी
