नगर निकाय चुनावों में जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले 'महायुति गठबंधन' के 29 में से ज्यातर नगर निगमों में बढ़त हासिल करने और शुरुआती रुझानों में बीएमसी में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है। अमित शाह ने इस शानदार जीत के लिए गठबंधन के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की प्रचंड जीत यह बताती है कि देश के कोने-कोने की जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की विकास नीति पर है।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक सफलता, महायुति सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास और जनकल्याण के कार्यों पर जनता की मुहर है। इस अपार समर्थन के लिए महाराष्ट्र की जनता का हृदयपूर्वक आभार। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण और भाजपा-शिवसेना के सभी कार्यकर्ताओं को इस जीत की हार्दिक बधाई।
इसके पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वीडियो कॉल के जरिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण और मुंबई इकाई के अध्यक्ष अमित साटम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने रविंद्र चव्हाण के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “आदरणीय रविंद्र चव्हाण जी, आपको बहुत-बहुत बधाई। आपके नेतृत्व में पार्टी ने पूरे महाराष्ट्र में उल्लेखनीय जीत हासिल की है। यह वास्तव में एक ऐतिहासिक और शानदार विजय है। मैं दिल से आपको बधाई देता हूं।”
इसके बाद उन्होंने अमित साटम को भी बधाई देते हुए कहा, “अमित, बहुत-बहुत बधाई! आपने बेहतरीन काम किया है। अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपका प्रदर्शन शानदार रहा है और मुझे आप पर गर्व है। आगे भी इसी तरह अच्छे परिणाम की उम्मीद है।”
इस बीच, राजस्व मंत्री और 29 नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी चंद्रशेखर बावनकुले ने भी पार्टी की सफलता और महायुति के प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी।
--आईएएनएस
एमएस/
