Aapka Rajasthan

महाराष्ट्र में शिवसेना पार्षदों को लेकर प्रमोद तिवारी की प्रतिक्रिया, कहा- ऐसी स्थिति रही तो गिर सकती है सरकार

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना के पार्षदों को होटल में ठहराए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी।
 
महाराष्ट्र में शिवसेना पार्षदों को लेकर प्रमोद तिवारी की प्रतिक्रिया, कहा- ऐसी स्थिति रही तो गिर सकती है सरकार

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना के पार्षदों को होटल में ठहराए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने इसे भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच बढ़ते अविश्वास का संकेत बताया और कहा कि यह स्थिति आगे चलकर राज्य सरकार के लिए भारी पड़ सकती है।

प्रमोद तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिंदे गुट, दोनों के पास बहुमत है, बल्कि चार सीटों की अतिरिक्त बढ़त भी है। इसके बावजूद दोनों के बीच अंदरूनी अविश्वास काफी बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि हालात ऐसे बन गए हैं कि अपने ही सहयोगियों और अपने ही मुख्यमंत्री के रहते हुए उपमुख्यमंत्री को अपने दल के पार्षदों को सुरक्षित रखने के लिए होटल में ठहराना पड़ रहा है।

तिवारी ने सवाल उठाया कि जब गठबंधन के भीतर इतना अविश्वास है, तो आगे सरकार कैसे चलेगी?

उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिवसेना को तोड़ा गया और एक गुट को अलग किया गया, उसी का असर अब साफ दिखाई दे रहा है। उनके मुताबिक, यह अंदरूनी खींचतान आने वाले समय में महाराष्ट्र सरकार की स्थिरता पर असर डाल सकती है।

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि अगर भविष्य में अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने कोई बड़ा फैसला ले लिया, तो मौजूदा सरकार के लिए संकट खड़ा हो सकता है। उन्होंने इशारों में कहा कि ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र की सरकार गिर भी सकती है।

वहीं, दूसरी ओर प्रमोद तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए इसे केंद्र सरकार की विदेश नीति की विफलता बताया।

उनके अनुसार, पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार को और मजबूत कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए थे।

--आईएएनएस

वाकेयू/एबीएम