महाराष्ट्र: हुसैन दलवई ने चुनाव आयोग पर लगाया सत्तारूढ़ दल को फायदा पहुंचाने का फायदा
मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने महानगर पालिका परिषद के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिस पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि चुनाव चाहे स्थानीय हो या फिर कोई और। हम लोग हर चुनाव को लेकर तैयार हैं।
उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वैसे हम चुनाव को लेकर तैयार हैं, लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह की स्थिति में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है, उसे मैं पूरी तरह से अनुचित समझता हूं, क्योंकि मौजूदा समय में चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकार की विसंगितयां अपनाई जा रही हैं, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने सुनियोजित तरीके से सत्तारूढ़ दल को राजनीतिक फायदा पहुंचाने के मकसद से चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है, जो किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है।
हुसैन दलवई ने वोट चोरी को हकीकत से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि यह बिल्कुल सही विषय है। इसमें किसी भी प्रकार का किंतु परंतु नहीं है। कई बार लोकसभा में हमारे नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे का जिक्र किया है। यह एक गंभीर विषय है, जिसके सहारे सत्तारूढ़ दल के लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।
हुसैन दलवई ने कहा कि आज की तारीख में सच्चाई यह है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोट चोरी हो रही है और यह सब कुछ भाजपा राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने के मकसद से कर रही है, लेकिन हम अब इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाले नहीं हैं। हम वोट चोरी के मुद्दे की मुखालफत करते हुए आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। इसमें किसी को भी कोई शक नहीं होना चाहिए।
उधर, उमर अब्दुल्ला के बयान पर हुसैन दलवई ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं और उनके इस मुद्दे के साथ इंडिया गठबंधन के कई नेता अन्य नेता भी शामिल हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पूर्व में दिए बयान में साफ कर चुके हैं कि वो वोट चोरी के विरोध में हैं। ऐसी स्थिति में उमर अब्दुल्ला के कुछ भी कहने से कुछ भी होने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र के सिद्धांतों पर विश्वास नहीं करती है। ये फासीवादी सरकार है, जिसे लोकतंत्र के हितों से कोई लेना देना नहीं है। इस सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सभी लोगों को डरा दिया है। यह सभी लोगों को डराकर काम करने के लिए जानी जाती है। इसलिए आज की तारीख में देशभर में खौफ का माहौल बना हुआ है, लेकिन अब हम इस तरह की स्थिति को देश में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी
