महाकाल की शरण में बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, भस्म आरती में हुईं शामिल
उज्जैन, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंची, जहां उन्होंने बाबा की भस्म आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
मंत्री श्रेयसी सिंह को शुक्रवार तड़के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर पर देखा गया। भस्म आरती के समय मंत्री श्रेयसी सिंह शिव भक्ति में डूबी दिखीं। उनके साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे। दर्शन के बाद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने मंत्री का सम्मान एवं अभिनंदन किया। इस दौरान श्रेयसी सिंह ने महाकालेश्वर के दर्शन करने का अनुभव व्यक्त किया और मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की।
खेल मंत्री श्रेयसी सिंह कुछ दिन पहले भोपाल पहुंची थीं, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री कैलाश सारंग से मुलाकात की और बिहार और मध्य प्रदेश के बीच नॉलेज एक्सचेंज का प्रस्ताव रखा था। इसके अलावा, दोनों राज्यों के बीच खेलों को बढ़ावा देने और प्रदेश में विकसित की गई विश्वस्तरीय खेल को लेकर खुलकर बात की।
खेल मंत्री श्रेयसी का मानना है कि एमपी के पास बेहतरीन खेल मॉडल है, जिससे बिहार में भी खेलों को अच्छे स्तर पर ले जाया जा सकता है।
मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री कैलाश सांरग ने मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी और लिखा था, "आज निवास पर बिहार सरकार में खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह जी ने सौजन्य भेंट की।"
उन्होंने खेल मंत्री को भेंट स्वरूप राधा-कृष्ण की कांस्य की बनी प्रतिमा भी भेंट की। इसके अलावा श्रेयसी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश के खेल संचालक राकेश गुप्ता से भी मुलाकात की थी। खेल मंत्री श्रेयसी अपने पांच सदस्यीय दल के साथ मध्यप्रदेश दौरे पर हैं।
--आईएएनएस
पीएस/वीसी
