Aapka Rajasthan

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, जबलपुर में खाद की होम डिलीवरी शुरू

जबलपुर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में अब किसानों के लिए खाद की खरीद और डिलीवरी काफी आसान होने वाली है। राज्य सरकार ने किसानों को उनके घर तक खाद पहुंचाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसका मकसद है कि अब किसान लंबी लाइनों में खड़े न हों और समय पर उन्हें खाद मिल सके।
 
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, जबलपुर में खाद की होम डिलीवरी शुरू

जबलपुर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में अब किसानों के लिए खाद की खरीद और डिलीवरी काफी आसान होने वाली है। राज्य सरकार ने किसानों को उनके घर तक खाद पहुंचाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसका मकसद है कि अब किसान लंबी लाइनों में खड़े न हों और समय पर उन्हें खाद मिल सके।

शुरुआत में जबलपुर, विदिशा और शाजापुर जिलों को इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। धीरे-धीरे इसे आठ जिलों तक बढ़ाया गया है। जबलपुर में अभी भी इसे टेस्ट के तौर पर चलाया जा रहा है और वहां इस सुविधा का फायदा धीरे-धीरे किसानों तक पहुंच रहा है। अब किसान घर बैठे ऑनलाइन खाद के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

पहले ई-टोकन सिस्टम के जरिए किसान को डबल लॉक केंद्र या विक्रेता के पास खुद जाना पड़ता था, लेकिन अब इसमें एक नई सुविधा, घर तक डिलीवरी, भी जुड़ गई है। किसान अब घर बैठे ही अपने लिए यूरिया या अन्य खाद की बुकिंग कर सकते हैं और उसे सीधे घर पर मंगवा सकते हैं।

इस सुविधा को फिलहाल तीन केंद्रों सिहोड़ा, मझोली और शाहपुरा के डबल लॉक केंद्र पर शुरू किया गया है। डिलीवरी लगभग पांच किलोमीटर के क्षेत्र में हो रही है।

एग्रीकल्चर ऑफिसर एस.के. निगम ने बताया कि इससे किसानों को समय पर और आसानी से खाद मिल जाएगी। अब किसान को ना तो लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ेगा और ना ही ज्यादा परेशान होना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि किसानों की प्रतिक्रिया इस नई सुविधा पर बहुत अच्छी रही है। ज्यादातर किसान घर बैठे खाद मंगाने की सुविधा का फायदा लेने लगे हैं। इससे उनके समय और मेहनत की बचत हो रही है और खेती में उन्हें आसानी हो रही है।

सरकार का यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कई बार छोटे और मध्यमवर्गीय किसान खाद की कमी या समय पर सप्लाई न मिलने की वजह से परेशान रहते थे। अब ई-टोकन और घर डिलीवरी के माध्यम से ये समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

--आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम