मध्य प्रदेश : जीतू पटवारी के कार्यकाल में कांग्रेस संगठन को दिशा देने का हुआ प्रयास- उमंग सिंघार
भोपाल, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जीतू पटवारी के बतौर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर दो साल का कार्यकाल पूरे होने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी ने इस अवधि में संगठन को नई दिशा देने की कोशिश की।
उमंग सिंघार ने कहा कि राज्य में कांग्रेस को वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद पार्टी ने राज्य के नेतृत्व में बदलाव करते हुए तत्कालीन अध्यक्ष कमलनाथ के स्थान पर जीतू पटवारी को जिम्मेदारी सौंपी थी।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि संगठन तभी सशक्त बनता है जब उसका नेतृत्व दूरदृष्टि और अनुशासन से प्रेरित हो। राष्ट्रीय स्तर पर मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जिस संयम और अनुभव के साथ कांग्रेस परिवार को दिशा दे रहे हैं, वही भावना जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में निभाई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को दिशा देने का जो प्रयास किया है, वह केवल राजनीति नहीं है, यह जनविश्वास को पुनः स्थापित करने की एक यात्रा है। पिछले दो वर्षों में उनका नेतृत्व केवल एक पद तक सीमित नहीं रहा, यह कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, उम्मीद और आत्मविश्वास का प्रतिबिंब बन गया है। संगठन केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि एक भावना है, और जीतू पटवारी ने इस भावना को जीया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाया है।
नेता प्रतिपक्ष ने उम्मीद जताई कि जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जनता के हक, किसान, युवा, महिला, दलित, आदिवासी और पिछडों की आवाज और अधिक मजबूती से उठाती रहेगी तथा मध्यप्रदेश में पार्टी को एक नई दिशा देने में सफल होगी। कांग्रेस की राज्य इकाई की बात की जाए तो संगठन लगातार सरकार को सड़क से लेकर सदन के भीतर घेरने की कोशिश कर रहा है। साथ ही एकजुटता दिखाने के प्रयास हो रहे हैं।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसके
