Aapka Rajasthan

'आप आज भी हमारे साथ हैं...' मां की जयंती पर भावुक हुए सुभाष घई

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई सोशल मीडिया पर परिवार और काम से जुड़े पोस्ट कर फैंस के साथ अपडेट रहते हैं। उनका लेटेस्ट पोस्ट दिवंगत मां के लिए है, जिसमें वे बेहद भावुक नजर आए।
 
'आप आज भी हमारे साथ हैं...' मां की जयंती पर भावुक हुए सुभाष घई

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई सोशल मीडिया पर परिवार और काम से जुड़े पोस्ट कर फैंस के साथ अपडेट रहते हैं। उनका लेटेस्ट पोस्ट दिवंगत मां के लिए है, जिसमें वे बेहद भावुक नजर आए।

सुभाष घई ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवंगत मां सुभद्रा घई की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसे उन्होंने 1940 के दशक की बताया। इसके साथ ही उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा।

सुभाष घई ने पोस्ट में बताया कि जिंदगी में मां का स्थान कोई नहीं ले सकता और उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

उन्होंने लिखा, "आप जिंदगी में कुछ भी भूल सकते हैं, लेकिन अपनी मां को कभी नहीं, जिन्होंने आपको बिना शर्त प्यार और आपकी तरक्की और खुशी के लिए प्रार्थना की हो।"

उन्होंने मां की तारीफ करते हुए अपनी सफलता का पूरा श्रेय उन्हें देते हुए कहा, "आज मैं अपनी मां सुभद्रा घई की तस्वीर देख रहा हूं, 1940 के दशक की एक पढ़ी-लिखी, समझदार महिला। मेरी सारी सफलता का श्रेय उनके आध्यात्मिक लेक्चर और मेरे संघर्ष के दिनों में मुझे लिखे प्रेरणादायक पत्रों को जाता है। बहुत-बहुत धन्यवाद मां और आज आपका जन्मदिन है, आपको शुभकामनाएं। आप आज भी हमारे साथ हैं।"

'तेजाब', 'राम लखन', 'करण अर्जुन' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले सुभाष घई की सफलता में उनकी मां का खासा योगदान रहा, जिसका जिक्र वह अक्सर पोस्ट में करते रहते हैं।

अप्रैल में अपनी मां की पुण्यतिथि पर उन्होंने पोस्ट कर बताया था कि वह मां को सृष्टिकर्ता, गुरु, प्रेरणा स्रोत, बिना शर्त प्यार देने वाली, मार्गदर्शक, रक्षक और आध्यात्मिक गुरु के रूप में देखते हैं।

घई का मानना है कि मां दिल में बसी हैं और हमेशा जिंदा रहेंगी। सुभाष घई का मानना है कि परिवार की सारी अच्छाइयां मां की शिक्षाओं की देन हैं और हमेशा उनसे प्रेरणा लेते रहेंगे।

उन्होंने घई परिवार की ओर से मां को शांति और खुशी की कामना करते हुए दिल से धन्यवाद भी दिया।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम